अवैध उत्खन्न से जुड़े Singrauli जिले के एक मामले में प्रशासन देर-सवेर से ही सही, सक्रिय तो हुआ। ये मामला ग्राम गडेरिया से जुड़ा है। दरअसल, इस गांव में संचालित एक क्रेशर प्लांट की आड़ में अवैध खनन करने के आरोप काफी समय से सामने आ रहे थे। हर स्तर पर इस मामले की शिकायतें की जा रही थी और यहां तक कि देवसर विधायक सुभाष वर्मा तक इस मामले की शिकायत कलेक्टर से कर चुके थे। ऐसे में अब इस मामले में सक्रिय हुये प्रशासन ने जांच कराने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार, कलेक्टर के निर्देश पर अब एसडीएम सिंगरौली ने एक जांच टीम गठित की है। इस जांच टीम में सात सदस्य है। इस टीम को निर्देश दिया गया है कि एक हफ्ते के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
जानिए, कौन है इस टीम में?
इस जांच टीम में प्रभारी तहसीलदार सिंगरौली प्रीति सिकरवार, माइनिंग इंस्पेक्टर कपिल मुनि शुक्ला, राजस्व
निरीक्षक राजपति रावत, राजस्व निरीक्षक शेषमणि शर्मा, पटवारी अखिलेश शाह, पटवारी राहुल दास साकेत व पटवारी समशेर अख्तर शामिल हैं।
माइनिंग की मेहरबानी से चारागाह की जमीन पर खुलेआम चल रहा क्रेशर प्लांट!
ये भी पढ़िए-
Madhya Pradesh के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस, पढ़िए पूरी खबर