जंगल में घर बनाकर रह रहे पति-पत्नी की निर्मम हत्या, झाड़-फूंक का शक

By
On:
Follow Us

जंगल में अपना घर बनाकर रह रहे पति-पत्नी की निर्मम हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। ये वारदात सिंगरौली (Singrauli) जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र में ग्राम दुरदुरा की है। यहाँ एक दंपत्ति अपने घर पर रात के समय जब सो रहा था तो दोनों की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना हुआ है।

पुलिस के अनुसार, रामप्यारे बैगा उम्र 58 साल पत्नी फुलझरिया बैगा उम्र 56 वर्ष रात के समय जब अपने घर में रहे थे, तभी उनकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के मुताबिक, हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है और ये वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात की बताई जा रही है।

SP-ASP भी गए वारदात स्थल पर

इस डबल मर्डर की सूचना मिलते ही स्थानीय चितरंगी पुलिस मौके पर जा पहुंची। चितरंगी पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया और जांच में जुट गई है। वहीं, पति-पत्नी की निर्मम हत्या की जानकारी लगने के बाद SP बीरेंद्र सिंह और ASP एसके वर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे थे और मौके का मुआयना कर हत्या से जुड़े हर पहलूओ की बारीकी से जांच करने का निर्देश भी पुलिसकर्मियों को दिए हैं।

कहीं झाड़-फूंक से जुड़ा मामला तो नहीं?

पुलिस अधिकाररियों के अनुसार, चूंकि मृतक दंपत्ति के पास न तो जमीन थी और न ही किसी तरह की संपत्ति, इसलिए यह तय है कि उनकी हत्या पैसों के लालच में नहीं की गई है। पुलिस झाड़-फूंक वाले एंगल से भी जांच कर रही है क्योंकि चितरंगी के जिस क्षेत्र में वारदात हुई है वहां पर झाड़-फूंक को लोग अधिक मानते हैं।

जब वारदात हुई तब बेटे नहीं थे घर पर

जंगल में कच्चा मकान बनाकर मृतक पूरे परिवार के साथ रहता था। उसके तीन बेटे हैं, बड़ा बेटा अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ वहीं पर रहता है। लेकिन कुछ दिन पहले वह परिवार सहित अपनी ससुराल चला गया था। दूसरा बेटा दिल्ली में रहता है और सात वर्षीय तीसरा बेटा भी कहीं गया हुआ था। इसलिए घटना के दिन पति-पत्नी दोनों अकेले ही घर में थे। तभी रात के समय अज्ञात लोगों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई है।

 

ये भी पढ़िए-

अवैध उत्खन्न पर Singrauli प्रशासन हुआ सख्त, टीम गठित कर करा रहे जांच

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV