Singrauli: कोयले में मिलावट का नया खेल, जानिए कहां व कैसे हो रहा?

By
Last updated:
Follow Us

कोयले में मिलावट का खेल कोई नया तो नहीं है, लेकिन बदलते समय के साथ इस खेल के तौर-तरीको में बदलाव करके इसे अंजाम देने की करतूते बदस्तूर जारी है। हम बात कर रहे हैं सिंगरौली जिले की। जहाँ कोयला माफिया का बड़ा गिरोह सिंडिकेट का रूप ले चुका है और इसी सिंडिकेट के बल पर ये कोयले में मिलावट का खेल खुलेआम खेल रहा है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि कोयले में मिलावट के खेल से जुड़ा सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियो इस खेल से जुड़े पहलुओं को खुद ही उजागर कर रहा है।

इस वायरल वीडियो से जुड़ी पड़ताल में सामने आया है कि सिंडिकेट कोल माफिया सिंगरौली जिले के बरगवां को मिलावट के खेल का नया अड्डा बना रखा है, जो कि पहले मोरवा, महदेइया हुआ करता था।

कैसे कर रहे कोयले में मिलावट?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सिंडिकेट कोल माफिया यहाँ कोयले में जिस मिलावट को अंजाम दे रहा है, उसमे वह गिट्टी और मिट्टी की मिलावट कर रहा है।

क्वांटिटी बढ़े, क्वांलिटी भले कुछ भी हो

सूत्र बताते हैं कि ये माफिया कोयले में मिलावट का ये खेल इतने व्यापक स्तर पर खेल रहा है कि इससे यह वास्तविक कोयले की कोयले की मात्रा (क्वांटिटी) को कई गुना बढ़ा देता है, भले कोयले की गुणवत्ता (क्वांलिटी) कितनी भी डाउन क्यों न हो जाये।

 

ये भी पढ़िए-

NCL मिनी रत्न, कब व कैसे बना?; पढ़िए ये रोचक जानकारी

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV