Singrauli समेत प्रदेशभर में गुरुवार को पूर्व CM व PCC चीफ कमलनाथ का पुतले भाजपाइयों ने फूंकें। दरअसल, प्रदेश की नई शराब नीति को लेकर कमेंट करते हुए पूर्व CM व PCC चीफ कमलनाथ मदिरा प्रदेश (Madira Pradesh) कह दिया।
वहीं, पूर्व CM व PCC चीफ कमलनाथ के बयान को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान का भी बयान तत्काल सामने आया। उन्होंने भी पलटवार करते हुए पूर्व CM व PCC चीफ कमलनाथ के बयान को प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान करार दिया। जिसके बाद प्रदेशभर में भाजपाई पूर्व CM व PCC चीफ कमलनाथ के पुतले दहन करते हुए नाराज़गी जताने लगे।
Singrauli में भी किया गया पुतला दहन
Singrauli जिले में भी आक्रोशित भाजपाइयो ने बैढन के अम्बेडकर चौक में पूर्व CM व PCC चीफ कमलनाथ का पुतला दहन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के नेतृत्व में पुतला दहन किया गया। इस दौरान कमलनाथ और कांग्रेस के खिलाफ भाजपाइयों ने जमकर नारेबाजी भी की।
ये रहे शामिल
Singrauli जिले में पुतला दहन दौरान सुंदरलाल शाह, दिलीप शाह, पूनम गुप्ता, कमलेश वैश्य, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक रवीन्द्र चतुर्वेदी, राजाराम केसरी, अर्जुन गुप्ता, राजू गुप्ता, सुमित चतुर्वेदी, पुनीत शुक्ला, भरत गुप्ता, अजय शाह और अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
ये भी पढ़िए-
MP News: तेंदूपत्ता संग्राहकों को मुख्यमंत्री वितरित किये 78 करोड़ रूपये की बोनस राशि