मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को तेंदूपत्ता संग्राहकों को 78 करोड़ रूपये की बोनस राशि वितरित की है। मुख्यमंत्री ने ये बोनस राशि लखनादौन में लघु वनोपज सहकारी समिति की क्षमता वृद्धि के लिए हुए प्रशिक्षण-सह-जागरूकता कार्यक्रम में 13 वन-मण्डलों के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरित की है।
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरन विभिन्न विभागों के 298 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के 48 विकास कार्यों का भी लोकार्पण व भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लघु वनोपज संघ द्वारा निर्मित महुआ प्राश की लॉचिंग भी की। उन्होंने कहा कि वन उपज में आश्रित जनजातीय भाई-बहिनों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिये सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
लखनादौन के लिए ये घोषणा की मुख्यमंत्री ने
मुख्यमंत्री ने हर्रई बिजना माईक्रो इरीगेशन योजना को स्वीकृति प्रदान की। लखनादौन में खेल मैदान बनाए जाने सहित जिले के विकास के लिए अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की स्वीकृति की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नगरीय निकाय को विकास कार्यों के लिए 2-2 करोड़ रूपये की राशि दी जायेगी।
सामाजिक क्रांति साबित होगी लाड़ली बहना योजना
मुख्यमंत्री श्री चौहान चौहान ने महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी “लाड़ली बहना योजना” की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ 5 मार्च को राज्य-स्तरीय आयोजन में किया जायेगा। योजना के आवेदन के लिये बहनों को भटकना न पड़े, इसके लिये मार्च और अप्रैल माह में गाँव में ही शिविर लगा कर फॉर्म लिये जायेंगे। इसके बाद मई माह में परीक्षण कर सूची जारी की जायेगी और 10 जून से बहनों के खातों में राशि आना शुरू हो जायेगी।
हितग्राहियों को बाँटे गए हितलाभ
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि के वितरण के साथ प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के प्रमाण-पत्र, आजीविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूहों को अनुदान राशि के हितलाभ बाँटे।
ये रहे उपस्थित
केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने भी संबोधित किया। सांसद ढालसिंह बिसेन, टूरिज्म बोर्ड अध्यक्ष विनोद गोंटिया सहित विधायक, जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं नागरिक उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
माड़ा दुर्घटनाग्रस्त बस Update: बस में बाराती थे, 3 की मौत; जानिए हादसे की वजह