कोयले के अवैध खनन व परिवहन पर नकेल कसने कलेक्टर सख्त, पढ़िए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

कोल माइंस एरिया (Coal Mines Area) में कोयले के अवैध उत्खनन (illegal mining of coal) के मामले कोई नई बात नहीं है और ये स्थानीय स्तर पर बड़ा सिरदर्द भी बनी रहती है। ऐसे में इन अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है।

दरअसल, कोयले के अवैध उत्खनन (illegal mining of coal) के ये मामले उमरिया जिले के हैं और इनके खिलाफ कलेक्टर उमरिया सख्त हुए हैं। जिले के दक्षिण पूर्व कोल्ड लिमिटेड जोहिला क्षेत्र में कोयले के अवैध उत्खनन (illegal mining of coal) को रोकने और इनसे होने वाली मानवीय दुर्घटनाओं से बचने हेतु एसईसीएल जोहिला क्षेत्र, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं खनिज विभाग मिलकर संयुक्त कार्यवाही संचालित करें। यह निर्देश कलेक्टर कृष्ण देव त्रिपाठी ने कोयले के अवैध उत्खनन (illegal mining of coal) को रोकने हेतु आयोजित बैठक में दिए हैं।

कोयले के अवैध उत्खनन (illegal mining of coal) को रोकने कलेक्टर के निर्देश

कलेक्टर ने हालही में इसे लेकर एक बैठक आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि जोहिला क्षेत्र में बंद पुरानी खदानों और रैट होल करके कोयले के अवैध उत्खनन को रोकने हेतु सुरक्षात्मक ऐहतिहासिक कदम उठानें के सभी आवश्यक प्रबंध किए जाए।

जानिए, क्या-क्या उपाय किये जायेंगे?

  •  एसईसीएल (SECL) सुरक्षा कर्मियों का दल बनायें, ड्रोन कैमरे से मॉनीटरिंग की जाएं।
  • ऐसे स्थान चिन्हित किये जाने जहां से कोयले का अवैध उत्खनन किया जा रहा हो।
  • सीसी टीव्ही (CCTV) कैमरें लगाकर मॉनीटरिंग की जाए।
  • अवैध उत्खनन (illegal mining) वाले संभावित क्षेत्रो में गश्त व्यवस्था लागू की जाए।
  • जो पुरानी खदानें बंद हो चुकी है उनके मुहाड़े माईन क्लोजर प्लान के अनुसार बंद कराये जाएं।
  • अवैध उत्खनन (illegal mining) के जो नए स्थान चिन्हित किए गए है उन्हें भी अनिवार्य रूप से बंद कराया जाए।

कोयले के अवैध कारोबारियों की जानकारी सीधे दें

कलेक्टर ने कहा कि कोयले के अवैध व्यापार में शामिल लोगों या संगठन अथवा परिवहन करने वाले लोगो की जानकारी संबंधित थानों या पुलिस अधीक्षक या कलेक्टर को सीधे दी जा सकती है।

खदानों की सीलिंग की जाएगी

बैठक में शामिल पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां ने कहा है कि अवैध उत्खनन को रोकने के लिये जिले में संयुक्त अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रषासन एवं पुलिस हर आवष्यक सहयोग देने के लिए तत्पर है। महाप्रबंधक एसईसीएल (SECL) द्वारा बताया गया कि जोहिला क्षेत्र में पुरानी खदानों को बंद किया गया था, लेकिन अवैध खुदाई करने वाले लोगों द्वारा उनके मुहाड़े खोदकर नष्ट कर दिए गए। प्रबंधन द्वारा महुआर सहित गजरानाला के पास और ओदरी में सोननदी के पास रैक होल चिन्हित किए है जिनमें अवैध उत्खनन होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि एसईसीएल जोहिला क्षेत्र द्वारा इन चिन्हित स्थानों से अवैध उत्खनन रोकने हेतु सुरक्षा मापदण्डों के अनुरूप खदानों की सीलिंग की जाएगी।

ये रहे उपस्थित

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, जी एम एसईसीएल जोहिला क्षेत्र , संभागीय अधिकारी खनिज, जिला खनिज अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जितेंद्र जाट, नायब तहसीलदार पंकज नयन तिवारी, नगर निरीक्षक नौरोजाबाद, उमरिया, पाली और एसईसीएल के मैनेजर, सब एरिया मैनेजर उपस्थित रहें।

 

 

ये भी पढ़िए-

महदेइया में भी कोयले में मिलावट का खेल: माफिया बिजली कंपनियों को लगा रहा चूना?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV