महदेइया में भी कोयले में मिलावट का खेल: माफिया बिजली कंपनियों को लगा रहा चूना?

By
On:
Follow Us

Singrauli जिले में कोयले की मिलावट के खेल को अंजाम देने वाले माफिया के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं, क्योंकि इनके काले कारनामे धड़ल्ले से चल रहे हैं और इन पर न तो पुलिस और ना ही जीआरपी द्वारा नकेल कसी जा रही। जाहिर है कुछ ऐसे ही कारणों की वजह से इन कोल माफियाओं के हौसले बुलंद हैं और ये खुलेआम बिजली कंपनियों व सरकारी खजाने को भी चूना लगा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, पहले तो मोरवा रेलवे कोल यार्ड पर कोयले में मिलावट के ऐसे खेलो को माफिया अंजाम देता था, लेकिन सख्ती के बाद से माफिया ने लोकेशन बदल दी थी। इसके बाद से बरगवां की रेलवे कोल साइडिंग और महदेइया की रेलवे कोल साइडिंग में कोल माफिया सक्रिय है। सूत्र बताते हैं कि महदेइया मोरवा की गोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत आता है और पुलिस द्वारा इस पर नकेल न कसके इन हौसले बढ़ाये जा रहे हैं।

कोल माफिया ऐसे करता है मिलावट

सूत्रों के मुताबिक, कोयले में मिलावट के लिए कोल माफिया के द्वारा गिट्टी, मिट्टी, मुरुम, राखड़ जैसी सामग्रियों का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार की सामग्रियों को अच्छे ग्रेड के कोयले में मिलाकर कोयले की मात्रा बढ़ाई जाती है।

जानिए, मिलावट करके कितनी कमाई कर रहा माफिया?

सूत्र बताते हैं कि उदाहरण के तौर पर माफिया करीब 1 टन अच्छे ग्रेड के कोयले में गिट्टी, मिट्टी, मुरुम, राखड़ जैसे मटेरियल्स की मिलावट करके उसकी मात्रा करीब डेढ़ टन से अधिक तक कर देता है। यानि, प्रति टन कोयले में वह मात्र मिलावट करके सीधे 50%-60% से अधिक की कमाई करता है।

जानिए, क्या कहना है स्थानीय पुलिस का?

कोयले में मिलावट के संबंध में तो मेरे पास कोई सूचना नहीं है। अगर आपके पास कोई पुख्ता सबूत हो तो मुझे भी बताइए।
– शीतला यादव, चौकी प्रभारी गोरबी

 

ये भी पढ़िए-

SIDHI_Update मोहनिया टनल हादसा: मृतकों की संख्या पहुंची 17, नौ की हुई शिनाख्त

Singrauli: कोयले में मिलावट का नया खेल, जानिए कहां व कैसे हो रहा?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV