सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। ये हादसा मज़दूरों से भरी पिकअप के पलटने से हुआ। जिसमें करीब 1 दर्ज लोग घायल हो गए हैं 2 की घटनास्थल पर ही मौत की सूचना सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा बरवानी तिराहा के पास हुआ। इस हादसे में जिन दो लोगों की मौत हुई है, उनमें सुशीला अगरिया (35) व तिलकधारी गोड़ (40) बताए जा रहे हैं। वहीं, घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में भर्ती कराया गया। जहाँ छह की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर बैढन रेफर कर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़िए-
बैगा परिवार की मेजबानी में राज्यपाल ने केले के पत्ते में मोटे अनाजों का किया भोजन