मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर सिंगरौली पहुंचे। सिंगरौली के ग्राम चरगोड़ा में राज्यपाल का परंपरागत रूप से स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल श्री पटेल ने चरगोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में आदिवासियो से संवाद कर उनसे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के संबंध में जानकारी ली।
कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल श्री पटेल ने दिलबरण बैगा के घर जाकर दोपहर का भोजन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाए गए दिलबरण बैगा के पक्के आवास में राज्यपाल श्री पटेल ने जमीन पर बैठकर मोटे अनाजों से बनाए गए बाजरे की रोटी कोदौ की खीर समेत विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया। अपने घर में प्रदेश के राज्यपाल को पाकर गदगद मनहरण बैगा ने परंपरागत भोजन परोसकर आग्रहपूर्वक सभी को भोजन कराया। राज्यपाल श्री पटेल को बाजरे, मक्के तथा ज्वार की रोटी परोसी गई। राज्यपाल ने कोदौ की खीर की सराहना की। उन्हें देशी सब्जियों और चटनी के साथ भोजन कराया गया। राज्यपाल ने रागी से बनाई गई बर्फी की भी प्रसंशा की। इस अवसर पर सांसद रीति पाठक, कलेक्टर अरूण कुमार परमार, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश व अन्य अधिकारी साथ में रहे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने अनुपम कार्य किया
मंच पर जनता जो सम्बोधित राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि गुजरात में जिस तरह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर बेटियो के सरंक्षण कर अभूतपूर्व कार्य किया गया उसी प्रकार मध्यप्रदेश सरकार द्वारा भी बेटियो के लिए बेटी बचाओ अभियान के तहत कई योजनाएं संचालित कर उन्हे लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना-2 तथा लाडली बहना योजना आरंभ कर महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने का अनुपम कार्य किया गया है।
बैगा समाज के शिक्षा व स्वास्थ्य पर दिया जोर
राज्यपाल श्री पटेल ने बैगा समाज की शिक्षा पर जोर देते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियो के शिक्षा हेतु कई योजनाओ को संचालित की जा रही है। उन्होने इस वर्ग के युवाओ से आव्हान किया कि अपने घर मोहल्लो के बच्चो के शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करे। राज्यपाल श्री पटेल द्वारा आदिवासियो में होने वाली बीमारी सिकलसेल के संबंध में अवगत कराते हुये कहा कि आगनवाड़ी केन्द्रो में कैम्प आयोजित कर बच्चो की जॉच कराई जाये बिमारी से बचाव हेतु बच्चो के अभिभावको की जॉच कराये। उन्होने गर्भवाती महिलाओ की समय समय पर जॉच करने के निर्देश दिये। राज्यपाल ने कहा कि इस बीमारी को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने बताया कि बैगाओ के समुचित विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। जिसका लाभ प्रत्येक हितग्राही को प्राप्त हो तभी योजनाओ की सार्थकता सिद्ध होगी।
आदिवासियों से किये संवाद
राज्यपाल से संवाद करने के दौरान शैलेन्द्र बैगा के द्वारा मांग की गई कि चरगोड़ा ग्राम के गोलहरिया टोला में आगानवाड़ी केन्द्र खोला जाये ताकि छोटे बच्चे आगनवाड़ी केन्द्र में जा सके। राज्यपाल ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए। संवाद के दौरान हितग्राहियो द्वारा बताया गया कि पहले हम टुटे फुटे माकानो मे रहते थे। किंतु अब हमे प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा पक्का आवास प्राप्त हो गया साथ ही हमे शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का भी लाभ मिल रहा है। हम सब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते है। जिस पर राज्यपाल श्री पटेल के द्वारा अपनी प्रसन्नता जाहिर की गई।राज्यपाल ने इंडियन रेडक्रास द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र, लोकस्वास्थ्य यात्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं एनआरएल द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ दिया जा रहा: सांसद
इस अवसर पर सांसद रीति पाठक के द्वारा राज्यपाल मंगूभाई पटेल का स्वागत करते हुये कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा कई योजनाऐ संचालित कर अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ दिया जा रहा है। कलेक्टर अरुण कुमार परमार के द्वारा जिले की भौगोलिक स्थित के साथ साथ जिले में चल रहे विकास कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया। राज्यपाल श्री पटेल सहित जन प्रतिनिधियो के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया गया।
हितलाभ का किया गया वितरण
कार्यक्रम राज्यपाल श्री पटेल के द्वारा पात्र हितग्राहियो को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, संबल योजना, कर्मकार मण्डल योजना के हितलाभ का पात्र हितग्राहियों को वितरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश,एसडीएम ऋषि पवार, बी.पी पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मिश्रा CMHO डॉ एन के जैन, डीपीएम सुधांशू मिश्रा, सीनियर बीएमओ डॉ पंकज सिंह, रेडक्रॉस के सचिव डॉ डीके मिश्रा समेत जिला एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
राज्यपाल ने आंगनबाड़ी में सेलिब्रेट किया बर्थडे, Video में देखिए