जानिए, किन बिजली उपभोक्ताओं के होली के रंग में भंग कर सकता है बिजली महकमा

By
On:
Follow Us

बिजली के उन उपभोक्ताओं के होली के रंग में भंग हो सकता है, जिन्होंने बिजली बिल जमा नही किया है। दरअसल, इस संबंध में सिंगरौली जिले के Waidhan और मोरवा शहर एरिया के बकाया बिल वाले बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक आवश्यक सूचना जारी की है।

सूचना ये है कि जिन लोगों ने बिजली बिल जमा नहीं किया है और वह लोग बिजली कम्पनी की टारगेटेड लिस्ट में हैं, उनके बिजली कनेक्शन काटने का जो अभियान स्थान बिजली टीम चला रही है। वह अभियान होली पर्व के एक दिन पहले तक चलता रहेगा।

इसलिए, त्योहार पर भी नहीं रुक रहे

यानि, ऐसे बकायेदारों का होली का पर्व बिना बिजली के टेंशन वाला हो सकता है। बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक, मार्च माह वित्त वर्ष क्लोजिंग वाला माह होता है ऐसे में इस माह के अंत तक ज्यादा से ज्यादा बकाया बिजली बिल वसूलने के आदेश उच्च स्तर से है। इसलिए इस अभियान को त्योहार के मद्देज़र भी फिलहाल रोक नहीं सकते।

 

ये भी पढ़िए-

पुलिस को चकरा देने ब्लाइंड मर्डर की मास्टर माइंड व कातिल निकली 5वीं पत्नी, जानिए Story

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News