मऊगंज को CM शिवराज ने बनाया MP का 53वाँ जिला

By
Last updated:
Follow Us

रीवा जिले के मऊगंज (Mauganj) तहसील को नया जिला बनाने की मऊगंजवासियों की मांग को CM शिवराज सिंह चौहान ने पूरा कर दिया है। शनिवार को मऊगंज (Mauganj) के प्रस्तावित दौरे पर पहुंचे CM शिवराज ने मऊगंज (Mauganj) को MP का 53वाँ जिला बनाने की घोषणा की।

CM शिवराज द्वारा मऊगंज (Mauganj) को नया जिला बनाने की घोषणा करने के बाद मौके पर मौजूद मऊगंजवासियों की खुशियों का ठिकाना नहीं रहा और तालियों की गड़गड़ाहट व जयकारे लगाकर CM शिवराज का शुक्रिया अदा किया।

 

ये भी पढ़िए-

मध्यप्रदेश विधानसभा के घमासान पर अब अजय सिंह “राहुल भैया” ने क्या बोला, जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News