बेमौसम बारिश का क्रम प्रदेश के आखिर छोर सिंगरौली जिले में भी पिछले कुछ दिनों से अपनी मौजूदगी का बखूबी अहसास करा रहा है। पिछले कुछ दिनों से ये यहां आये दिन बारिश हो रही है और गुरूवार की देर शाम फिर से सिंगरौली समेत सीधी जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। सिंगरौली में बारिश का क्रम करीब आधे घंटे तक बादलों की गरज-चमक के साथ चला और तेज हवाएं भी चलती रही।
इसी प्रकार से रीवा व सतना जिलों में भी गुरूवार को दोपहर बाद बेमौसम बारिश के साथ तेज हवाएं व बादलों की गरज-चमक का क्रम चला। लेकिन, इसके साथ-साथ इन जिलों में बेमौसम ओलावृष्टि का सिलसिला भी खूब जोर-शोर से चला। इसके बाद किसानों की भी टेंशन बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र अंतर्गत नईगढ़ी एरिया में ओलावृष्टि का क्रम ज्यादा बने रहने की सूचना सामने आई है।
गौरतलब है कि मौसम के इस रूख को लेकर दोपहर बाद मौसम केन्द्र द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया था।
ये भी पढ़िए-
मौसम अलर्ट: जानिए, अगले कुछ घंटे में किस-किस जिले में बारिश व वज्रपात के आसार