बेमौसमः रीवा-सतना में ओलावृष्टि हुई व सिंगरौली-सीधी में बारिश, पढ़िए पूरी खबर

By
Last updated:
Follow Us

बेमौसम बारिश का क्रम प्रदेश के आखिर छोर सिंगरौली जिले में भी पिछले कुछ दिनों से अपनी मौजूदगी का बखूबी अहसास करा रहा है। पिछले कुछ दिनों से ये यहां आये दिन बारिश हो रही है और गुरूवार की देर शाम फिर से सिंगरौली समेत सीधी जिले के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। सिंगरौली में बारिश का क्रम करीब आधे घंटे तक बादलों की गरज-चमक के साथ चला और तेज हवाएं भी चलती रही।

इसी प्रकार से रीवा व सतना जिलों में भी गुरूवार को दोपहर बाद बेमौसम बारिश के साथ तेज हवाएं व बादलों की गरज-चमक का क्रम चला। लेकिन, इसके साथ-साथ इन जिलों में बेमौसम ओलावृष्टि का सिलसिला भी खूब जोर-शोर से चला। इसके बाद किसानों की भी टेंशन बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र अंतर्गत नईगढ़ी एरिया में ओलावृष्टि का क्रम ज्यादा बने रहने की सूचना सामने आई है।

गौरतलब है कि मौसम के इस रूख को लेकर दोपहर बाद मौसम केन्द्र द्वारा भी अलर्ट जारी किया गया था।

 

ये भी पढ़िए-

मौसम अलर्ट: जानिए, अगले कुछ घंटे में किस-किस जिले में बारिश व वज्रपात के आसार

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV