मौसम के मिजाज के अचानक बदलाव और बेमौसम बारिश का क्रम पूरे मध्यप्रदेश में इन दिनों चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार, 9 मार्च को मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के कई जिलों में बारिश व वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, दामोह, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, कटनी, सिंगरौली, उमरिया समेत कुछ जिलों में बिजली के साथ हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। साथ ही इस दौरान हवा भी 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं।
सिंगरौली के बैढन में तो गुरुवार शाम करीब 4 बजे तक मे अचानक घना कोहरा छाने लगा था।
जबकि, सतना, रीवा, पन्ना व सीधी जिले में हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात व ओलावृष्टि के भी आसार बन रहे हैं। यहाँ हवा की गति 65 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है।
इसी प्रकार से डिंडोरी, अनूपपुर, सागर, नर्मदापुरम, दतिया, नरसिंहपुर, निवारी, टीकमगढ़ में हल्की बूंदाबांदी व हवा की गति 20 किमी प्रति घंटे तक रहने के आसार हैं।
ये भी पढ़िए-