राहत: CM शिवराज का फरमान, ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान को लेकर; पढ़िए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों में ओलावृष्टि (hailstorm)की मार फसलों पर पड़ी है। इससे हुए फसल नुकसान (crop loss) का सर्वे 7 दिन में पूरा करने का फरमान CM शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने दिया है। गुरुवार को CM शिवराज देर रात अपने निवास कार्यालय में विकास यात्रा की फीडबैक वर्चुअली बैठक दौरान ये निर्देश दिए हैं।

CM शिवराज (Shivraj) ने यह भी आदेश दिया है कि सर्वे के साथ ही 10 दिन के भीतर राहत राशि (relief amount) बाँटना भी शुरू किया जाए। फसल नुकसान (crop loss) सर्वे का कार्य पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से किया जाये। फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने की पूरी कार्यवाही गंभीरता से हो। खरीफ फसलों के लिए खाद का अग्रिम भंडारण करें। किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूँ विक्रय में असुविधा नहीं होना चाहिए। साथ ही भुगतान समय पर सुनिश्चित हो।

पेयजल की समुचित व्यवस्था करने को कहा CM ने

CM शिवराज (Shivraj) ने ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था बेहतर एवं सुचारू बनाये रखने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देश दिया है कि प्रतिदिन जल प्रदाय हो, जहाँ पेयजल परिवहन की व्यवस्था करना है, उसकी भी तैयारी अग्रिम रूप से कर लें।

CM ने सभी को बधाई दी

इस वर्चुअली बैठक में सभी मंत्री, विधायक, जन-प्रतिनिधि और जिलों के प्रशासनिक अधिकारी भी वर्चुअली जुड़े थे। CM शिवराज (Shivraj) ने कहा कि विकास यात्राएँ व्यवस्थित और अभूतपूर्व तरीके से हुई हैं। यात्राओं में सरकार के साथ समाज भी जुड़ा। सभी 230 विधानसभाओं में यात्राएँ हुई। सभी ओर यात्रा की प्रशंसा हुई है। कलेक्टर्स ने कई नवाचार किए हैं। यात्रा का स्वरूप अद्भुत था। मुख्यमंत्री ने यात्रा की सफलता के लिए सभी को बधाई दी।

यात्रा तभी परफेक्ट होगी जब जीरो डिफेक्ट होगा

CM शिवराज (Shivraj) ने कहा कि यात्रा का फॉलोअप हो। इस दौरान जो कमी मिली हो उसे पूरा किया जाये। शेष रहे कार्यों को भी पूरा करें। यात्रा तभी परफेक्ट होगी जब जीरो डिफेक्ट होगा। यात्रा की रिपोर्ट भेजी जाए, जिससे कमियों को पूरा किया जा सके।

बहनों को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए

CM शिवराज (Shivraj) ने कहा कि लाड़ली बहना योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो बहनों की जिंदगी बदलने में मील का पत्थर साबित होगी। बहने योजना के लाभ से वंचित नहीं रहें। प्राण-प्रण से योजना का लाभ दिलवाने में जुट जाएँ। गाँव और वार्ड में पहुँचकर बहनों के आवेदन भरवाए जाएँ। बहनों को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए।

इस बार गेहूँ उत्पादन अच्छा होने की संभावना

CM शिवराज (Shivraj) ने कहा कि इस बार गेहूँ उत्पादन अच्छा होने की संभावना है। किसानों के हित में समर्थन मूल्य पर गेहूँ के उपार्जन की व्यवस्थाएँ अच्छी हों। उपार्जन व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।

 

ये भी पढ़िए-

जानिए, पेसा नियम को लेकर CM शिवराज ने क्या कहा?

बेमौसमः रीवा-सतना में ओलावृष्टि हुई व सिंगरौली-सीधी में बारिश, पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV