भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind V/S Aus) के बीच अहमदाबाद में आयोजित हुए क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान धमकी देने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी रीवा व सतना से गिरफ्तार किये गए हैं, इन दोनों को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया है।
दरअसल, ये टेस्ट मैच में PM नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बानीज की मौजूदगी में शुरू हुआ, ऐसे में इसके मद्देनजर सुरक्षा की दृष्टि से अहमदाबाद क्राइम ब्रांच भी धमकी के मामले को लेकर बिना देरी किये, सीधे एक्शन मोड़ पर आ गया और क्राइम ब्रांच ने सतना और रीवा में दबिश देकर दोनों को पकड़ा है। टीम अपने साथ दोनों युवकों को अहमदाबाद लेकर गई है।
संयुक्त टीम की गिरफ्तार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की टीम ने रीवा व सतना पुलिस के साथ मिलकर धमकी देने के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रीवा-सतना से इन दो की हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, इस संयुक्त टीम द्वारा जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमे रीवा से राहुल कुमार द्विवेदी और सतना से नरेंद्र कुशवाहा नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों मैहर तहसील क्षेत्र के निवासी हैं। इनमें से एक आरोपी रीवा से पकड़ाया है। जबकि, दूसरे को अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने सतना के राजेंद्र नगर से दबिश देकर हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़िए-
बड़ी खबर: MP में 39 करोड़ से अधिक के सरकारी फंड की हवाई यात्रा की, जानिए ये कौन?