मऊगंज (Mauganj) के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी (BEO) हीरामणि प्रजापति को रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी के अनुसार, नोटिस सीएम हेल्पलाइन (CM helpline) में लगातार की जा रही लापरवाहियों को लेकर दिया गया है।
इस नोटिस को लेकर बताया जा रहा है कि सीएम हेल्पलाइन (CM helpline) प्रकरणों में लापरवाही बरतने और सीएम हेल्पलाइन (CM helpline) में लंबित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढेरा से संबंधित प्रकरण को बिना किसी कारण गलत तरीके से कार्यक्षेत्र से बाहर करके कई बार जनसम्पर्क विभाग में भेजने के कारण नोटिस दिया गया है। नोटिस का तीन दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़िए-
खनिज अधिकारी को कलेक्टर ने लगाई फटकार, जानिए क्या है पूरा मामला