सिंगरौली UPDATE: सरई में खाट पर शव ले जाने के लिए कौन है जिम्मेदार?

By
Last updated:
Follow Us

सिंगरौली (Singrauli) जिले के सरई (Sarai) थाना क्षेत्र में गुरुवार को शव (dead body) को खाट पर ले जाने की जो तस्वीर सामने आई है, उससे एक बार फिर से प्रशासनिक महकमें के उन बेरहम अफसरों की करतूत उजागर हुई है, जिसे न तो नज़रअंदाज़ किया जा सकता है और न ही ये माफी के लायक है।

दरअसल, इस मामले में जो वीडियो वायरल हुआ है, उसी से इंसानियत को तार-तार करने वाली ये घटना सामने आई है। इस वायरल वीडियो में जो लोग खाट पर शव (dead body) को ले जा रहे हैं, वह लोग खुद ही बता रहे हैं उन्हें शव (dead body) ले जाने के लिए कइयों से मदद मांगी थी लेकिन किसी प्रकार की मदद नहीं मिली।

स्वास्थ्य व पुलिस महकमे से नहीं मिली कोई मदद

मृतिका के परिजनों का कहना है कि उनके द्वारा शव (dead body) को ले जाने के लिये पहले पुलिस आदि से मदद मांगी गई थी, लेकिन करीब दिनभर इंतज़ार करने के बाद भी जब उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो वह लोग अपने इन्तज़ाम से ही शव (dead body) को जैसे-तैसे ले जाने के लिये मज़बूर हो गए।

कौन है मृतका व क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, जिस मृतका का शव (dead body) ले जाने का वीडियो वायरल हुआ है उसका नाम शांती सिंह पति जयकरण सिंह उम्र 21 वर्ष है और ये सीधी जिले के कुसमी क्षेत्र तरफ केसलार में ग्राम भुईमाड़ की निवासी है। बताया जा रहा है कि शांती (मृत होने से पहले) पहले सिंगरौली जिले के सरई थाना अंतर्गत ग्राम बाँधपहाड़ अपने रिश्तेदार के यहाँ गई थी, रिश्तेदार मृतका का मामा बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, फिलहाल इस मामले में अभी तक जिम्मेदारों की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

प्रेम सिंह भाटी ने उपलब्ध कराया वाहन

वहीं, इस आमानवीय घटना की भनक जब शासन-प्रशासन के जिम्मेदार आंख मूंदे बैठे थे, तो इसी बीच स्थानीय सरई नगर परिषद के जनप्रतिनिधि प्रेम सिंह भाटी को मामले का पता चला तो उनका दिल पसीज उठा और उन्होंने तत्काल निजी वाहन उपलब्ध कराया। जिस पर परिजन शव को सीधी जिले में अपने गृह ग्राम ले गए।

नोट- इस खबर के पहले की अपडेट खबर पढ़ने के लिए नीचे लिंक में क्लिक करियर

सिंगरौली: खाट पर ले जाना पड़ा शव, इंसानियत फिर तार-तार

सिंगरौली: खाट पर ले जाना पड़ा शव, इंसानियत फिर तार-तार

 

ये भी पढ़िए-

लाशें उगलने वाली कैनाल बनती जा रही NTPC की ये कैनाल

पावर जनरेशन कम्पनियों को चूना लगा रहे W जैसे कई मिलावटखोर!; जानिए कैसे कमा रहे लाखों-करोड़ों

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV