कोयले में मिलावट का खेल सिंगरौली जिले में इतने जोर पकड़ा हुआ है कि यहाँ से (Singrauli) ललितपुर पावर जनरेशन कंपनी की तरह कई अन्य पॉवर कंपनियों को चूना का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनियों को चूना लगा कर काली कमाई करने के इस खेल को गोदावरी कमोडिटीज और NNG के W जैसे मिलावटखोरो के इशारे पर अंजाम दिया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि मिनी रत्न NCL की खदानों से निकलने वाले G7 और G8 ग्रेड के जिस कोयले की सप्लाई पॉवर कंपनियों को होनी होती है। उस कोयले में से एक बड़ा हिस्सा (लगभग 40% से 60%) कोयले का W जैसे मिलावटखोरों के इशारे में निकलवा लिया जाता है और इसी के सहारे ये मिलावटखोर चलाते हैं मिलावट का खेल।
ऐसे चल रहा मिलावट का खेल
सूत्र बताते हैं कि मिनी रत्न NCL की खदानों से निकलने वाले G7 और G8 जैसे अच्छे ग्रेड के जिस कोयले का एक बड़ा हिस्सा मिलावट माफिया निकलवाता है, उसमे उतनी ही मात्रा में चारकोल (डस्ट) के साथ स्टोन डस्ट, मोरम मिट्टी, गिट्टी, मिला दिया जाता। सूत्रों के मुताबिक इन सभी की मिलावट इतनी मात्रा में की जाती है कि अच्छे ग्रेड के निकाले गए कोयले जितनी मात्रा हो। नतीजा मिलावट वाला कोयला को देखने पर आसानी आसानी से मिलावट का पता तक नहीं चलता और ये ही मिलावटी कोयला पॉवर कंपनियों को सप्लाई करके खुलेआम लाखों-करोड़ो रुपये का चूना लगाया जा रहा है।
ऐसे भी करते है मोटी कमाई
सूत्र बताते हैं कि कोयले में मिलावट के खेल को अंजाम देने के बाद अच्छे ग्रेड के कोयले को मिलावटखोरों के द्वारा मार्केट में अच्छे दामों में बेंचकर भी कमाई की जा रही है। यानि, चोरी किये गए अच्छे ग्रेड के कोयले को बेंचकर और उसकी जगह कोयले में मिलावट करके भी कंपनियों को चूना लगाकर भी मिलावटखोरों द्वारा कमाई की जा रही है। इसे लेकर सूत्र यह भी बताते हैं कि ये पूरा खेल रेलवे के कोलयार्ड पर कोयले की सप्लाई का जिम्मा सम्हाल रही संगीता व गोदावरी जैसी अनेक नामों की फर्मो की आड़ में अंजाम दिया जा रहा है।
मिलावट का स्तर जानकर हो जाएंगे हैरान
कोयले में मिलावट के इस खेल को लेकर सूत्र बताते हैं कि इस खेल में अकेले बरगवां, गोदवाली कोलयार्ड में एक दिन में लगभग 400 से 500 टन स्टोन डस्ट, मोरम, बजड़ी व मिट्टी को कोयले में मिलावट के लिए खपाया जा रहा है। यानि, इतनी मात्रा मिलावट के बाद कोयले का रूप ले लेती है और फिर इसकी कीमत भी वैसी ही हो जाती है।
ये भी पढ़िए-
महदेइया में भी कोयले में मिलावट का खेल: माफिया बिजली कंपनियों को लगा रहा चूना?
Singrauli की डोंगरी ताल-II समेत कुल 29 कोल माइंस आवंटित, पढ़िए पूरी खबर