विंध्य (Vindhya) प्रदेश की मांग को लेकर मैहर (Maihar) से BJP के विधायक नारायण त्रिपाठी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ऐसे अब फिर से वह विंध्य (Vindhya) से जुड़ी एक बड़ी जरूरत के संबंध में मांग करने पर सुर्खियों में आये हैं।
दरअसल, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को विंध्य (Vindhya) के एक छोर की एक बड़ी जरूरत को लेकर एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने एक अहम मांग की है।
श्रीराम जन्मस्थली अयोध्या से उनकी तपोस्थली चित्रकूट तक
विंध्य (Vindhya) से जुड़े इस मसले को लेकर पत्र में मैहर विधायक ने केंद्रीय मंत्री गडकरी से निवेदन किया है। उन्होंने कहा है कि भगवान श्रीराम को समर्पित राम वनगमन पथ, तपोभूमि चित्रकूट जहां राजा दशरथ के पुत्र राम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम बने, विद्या की देवी मां शारदा की नगरी मैहर और पुण्य सलिला मां नर्मदा के उद्गमस्थल अमरकंटक के संबंध में निवेदन है कि केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी राम वनगमन पथ योजना जो कि भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या से उनकी तपोस्थली चित्रकूट तक प्रस्तावित है। इसे लेकर चित्रकूट के साधु-संतो महात्माओं का आग्रह है कि इस मार्ग के समीप में स्थित भगवान राम के स्मृति स्थलों, विभिन्न आश्रमों व ऐसे सभी स्थानों को कनेक्टिविटी दी जाये। जहां-जहां भगवान राम वनवास काल में गये हैं। साथ ही मुख्य मार्ग पर भगवान राम से जुड़े इन स्थलों, विभिन्न आश्रमों व आस्था केन्द्रो को चिन्हित कर उनकी संपूर्ण जानकारी भी स्थाई साइन बोर्डो के माध्यम से दी जाये। जिससे यात्री भगवान श्रीराम की तपोस्थलियों के बारे में जान सकें, समझ सकें।
इससे विंध्य के इस पिछड़े क्षेत्र का भी विकास संभव हो सकेगा
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित राम वनगमन पथ जो कि भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट से मां शारदा की नगरी आल्हा की तपोस्थली मैहर होते हुए मां नर्मदा के उद्गमस्थल अमरकंटक तक बनाया जाना है को फोरलेन बनाने की आवश्यकता है, इस महत्वपूर्ण कार्य को भी आप अपने विभाग के अधीन लेकर इस मार्ग का निर्माण कराने की कृपा करें। इस मार्ग के निर्माण से जहां धार्मिक यात्रियों की आवाजाही आसान हो जायेगी। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में पर्यटन सहित आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ सकेंगी। जिससे विंध्य (Vindhya) के इस पिछड़े क्षेत्र का भी विकास संभव हो सकेगा। अतः चित्रकूट से अमरकंटक मार्ग की इस महत्वपूर्ण योजना पर विचार करने की कृपा करेंगे।
जानिए, अंत मे क्या कहा?
अंत मे पत्र में मैहर विधायक ने कहा कि उपरोक्त कार्यों को कृपापूर्वक स्वीकृति देने का कष्ट करें जिससे विंध्य (Vindhya) के प्रमुख धार्मिक स्थलों का विकास हो सके व यहां के लोगों को विकास की मुख्यधारा से जुड़ने का अवसर मिल सके।
ये भी पढ़िए-
सिंगरौली न्यूज़: बेलगाम कोल वाहन घर में घुसा, 1 मौत व फूटा ग्रामीणों का गुस्सा; पढ़िए खबर