बेमौसम बारिश, आंधी, ओलावृष्टि की मार से मध्यप्रदेश के आधे से अधिक जिलों में पड़ रही है। ये हालात पिछले कुछ दिनों से लगातार बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में उज्जैन, दमोह, अशोकनगर, नर्मदापुरम, खरगोन, रीवा और सागर संभागों में कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश हुई है।
इसके अलावा शुक्रवार को तो ग्वालियर, चंबल अंचल के शिवपुरी, दतिया, ग्वालियर के ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में शाम के समय भारी ओलावृष्टि भी हुई है। प्रदेश के कई शहरों में तो हवाएं भी करीब 75Km प्रति घंटा तक की रफ्तार से चली हैं।
सिंगरौली में भी बेमौसम
वहीं, शनिवार को सुबह से ही सिंगरौली जिले में बादलों की तेज गरज चमक के साथ बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा। इसी प्रकार से रीवा संभाग समेत प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी शनिवार को बेमौसम आंधी, बारिश व ओले का क्रम बना रहा।
मौसम केंद्र भोपाल के द्वारा शनिवार, 18 मार्च को जारी पिछले 24 घंटे में आई आंधी के साथ ओलावृष्टि की रिपोर्ट…
-
पश्चिम MP में
दतिया (बसई), शिवपुरी (खनियाधाना, कोलारस, बदरवास, करेरा, बैराड़, पिछोरे), ग्वालियर (घाटीगांव, रानीघाटी),
रायसेन (सुल्तानगंज एवं ग्रामीण), अलीराजपुर (सोंडवा),
रतलाम (रतलाम), राजगढ़ (बोला, छाड़ावड़), खरगौन (बड़वाह)।
-
पूर्वी MP में
सागर (बीना, देवरी), टीकमगढ़ (चंद्रपुरा), सतना (बांदेरा, मझगवां, बिरसिंगपुर, धारकुंडी), नरसिंहपुर (गाडरवारा), दमोह (पटेरा), निवारी (निवारी), छिंदवाड़ा (अमरवाड़ा)।
मौसम केंद्र भोपाल द्वारा शनिवार, 18 मार्च को पिछले 24 घंटों की जारी रिपोर्ट में बिजली गिरने से हताहत हुए लोग…
-
पश्चिम MP में
रायसेन, बैतूल, शाहपुर, रामपुर, नर्मदापुरम, इटारसी, धार, रतलाम, अशोकनगर समेत आसपास के अन्य इलाकों में करीब एक दर्जन से अधिक लोग और साढ़े 5 दर्जन से अधिक मवेशी घायल हुए हैं।
-
पूर्वी MP में
सागर, सतना, दमोह, छिंदवाड़ा समेत आसपास के अन्य इलाकों में करीब एक दर्जन लोग और एक दर्जन से अधिक मवेशी घायल हुए हैं।
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक रफ्तार से MP में कहाँ चले आंधी-तूफान
-
पश्चिम MP में
शिवपुरी – 48 किमी प्रति घंटे
शाजापुर – 42 किमी प्रति घंटा
इंदौर – 40 किमी प्रति घंटा
नीमच – 38 किमी प्रति घंटा
भोपाल – 36 किमी प्रति घंटे
ग्वालियर – 32 किमी प्रति घंटा
अशोकनगर – 30 किमी प्रति घंटा
-
पूर्वी MP में
जबलपुर – 46 किमी प्रति घंटे
कटनी – 44 किमी प्रति घंटा
बालाघाट – 38 किमी प्रति घंटे
पन्ना – 38 किमी प्रति घंटा
ये भी पढ़िए-
विंध्य खातिर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी को लिखा पत्र, जानिए