सिंगरौली (Singrauli) जिले में एक स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के बीच हुए विवाद व मारपीट का एक वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है। ये वायरल वीडियो (Video Viral) सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो (Video Viral) में साफ दिख रहा है कि छात्राओं की भीड़ आपस में एक-दूसरे के बाल नोच कर मारपीट की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ये वायरल वीडियो (Viral Video) सिंगरौली जिले के नवानगर थाना क्षेत्र स्थित शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल का है और वायरल वीडियो (Viral Video) में मारपीट भी इसी स्कूल की बताई जा रही है।
एक छात्रा इलाजरत
मारपीट के इस वायरल वीडियो (Viral Video) को लेकर बताया जा रहा है कि विवाद में एक छात्रा को गंभीर चोट आई है। जिससे उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया कर इलाज कराया जा रहा है। वहीं, स्कूल परिसर में हुए इस विवाद का कारण तो अभी तक अज्ञात है, लेकिन इससे स्कूल में असुरक्षा का माहौल जरूर बढ़ गया है।
स्कूल के माहौल पर उठ रहे सवाल
हैरत की बात यह है कि इस वायरल वीडियो (Viral Video) में जब छात्राएं झगड़ा कर रही थी तो इस विवाद को शांत कराने के लिए स्कूल प्रबंधन का कोई भी जिम्मेदार या शिक्षक भी आगे नहीं आया। इसके अलावा इस विवाद की रिकॉर्डिंग जब कि जा रही थी तो उस दौरान किसी के द्वारा अपशब्दों का उपयोग भी किया जा रहा था और इससे भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल में क्या माहौल है।
ये भी पढ़िए-
MP: पिछले 24 घंटे में कहाँ बेमौसम बारिश, आंधी, ओलावृष्टि की पड़ी मार; पढ़िए