Bihar News: #23_मार्च_बिहार_बंद। खुद को Son Of Bihar कहने वाले यूट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद से ये मैसेज गुरुवार, 23 मार्च को ट्विटर समेत कुछ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर काफी तेजी से ट्रेंड हो रहा है। कहा जा रहा है कि के मैसेज मनीष के समर्थन में चलाया जा रहा है।
एक प्रकार से #23_मार्च_बिहार_बंद का एक कैंपेन जैसा ही सोशल मीडिया में चल रहा है, जिसमें पिछले कुछ घन्टो में बिहार बंद से जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।
मनीष के समर्थक सड़कों पर उतर गए
हालात ये सामने आ रहे हैं कि बिहार के शेखपुरा, वैशाली और नालंदा में मनीष के समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं। कई जगहों पर सड़कों को जाम कर दिया है। बिहार के CM नीतीश और तेजस्वी के खिलाफ नारेबाजी भी सामने आ रही है। टायर जलाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़कर जाम खुलवाने में जुटी हुई है।
CBI जांच की मांग कर रहे मनीष के समर्थक
बिहार बंद के इस दौर में जहानाबाद में समर्थकों ने गया-पटना NH-83 को जाम कर दिया। समर्थक पूरे मामले की CBI जांच की मांग पर अड़े हैं। वही, नालंदा में भी मनीष के समर्थकों का कहना है कि प्रशासन जान बूझकर मनीष को फर्जी वीडियो केस में फंसा है। जिस कारण वो इस गिरफ्तारी का विरोध करते हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह से अपना समर्थन भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़िए-
बड़ी खबर: Covid-19 व इन्फ्लूएंजा के बढ़ रहे केस, PM ने की हाईलेवल मीटिंग, जानिए