Big News: भारत मे जल्द शुरू होगी 6G सर्विस, टेस्टिंग हुई शुरू; पढ़िए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

5जी (5G) के शुरू होने के करीब 6 माह में ही हम 6जी (6G) टेक्नोलॉजी के बारे में बात कर रहे हैं, ये है भारत का विश्वास। ये विश्वास दर्शाता है कि भारत दुनिया में टेलीकॉम टेक्नोलॉजी का बड़ा एक्सपोर्टर बनने की दिशा में काफी तेजी से कदम आगे बढ़ा रहा है। यह कहना है PM नरेंद्र मोदी का। इस कार्यक्रम में ही 6जी (6G) टेस्टिंग को भी लांच किया गया। इससे अब देश में जल्द ही 6जी (6G) सर्विस की भी शुरुआत होगी।

वहीं, PM मोदी ने कहा, 5G की शक्ति की मदद से पूरी दुनिया का वर्क कल्चर बदलने के लिए भारत कई देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है और अब आज हमने अपना विजन डॉक्यूमेंट भी सामने रखा है। ये अगले कुछ वर्षों में 6G रोलआउट करने का बड़ा आधार बनेगा।

कब और कहाँ PM ने कही ये बाते?

ये बात PM नरेन्द्र मोदी ने बुधवार, 22 मार्च को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम दौरान कही। ये कार्यक्रम भारत में इंटरनेशनल टेलीकम्यूकेशन यूनियन के नए क्षेत्रीय कार्यालय और इनोवेशन सेंटर के उद्घाटन का था, जहाँ PM मोदी ने उद्घाटन के दौरान ये बाते कहीं।

 

देश मे बनाई जाएंगी 5G की 100 लैब

कार्यक्रम में PM ने कहा कि टेलीकॉम टेक्नीक सिर्फ ताकत दिखाने का तरीका नहीं, बल्कि यह लोगों को सशक्त बनाने का मिशन है। भारत में 125 शहरों में 5जी (5G) कनेक्शन शुरू हो गए हैं। हम 100 5जी (5G) लैब देशभर में बनाए जाएंगे।

 

 

ये भी पढ़िए-

Bihar News: यूट्यूबर मनीष की गिरफ्तारी से बिहार बंद; #23_मार्च_बिहार_बंद का कैंपेन चला रहे समर्थक

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News