Rewa News: निमंत्रण रामपुर में चौकी का था और विधायक ने भीर चौकी का किया उद्घाटन; नईगढ़ी के इस मामले में उठ रहे सवाल

By
On:
Follow Us

Rewa News:  रीवा जिले के नईगढ़ी थाना अंतर्गत भीर पुलिस चौकी के जिस नवीन भवन का सोमवार को उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक पंचूलाल प्रजापति के द्वारा किया हुआ है। वो चौकी का भवन असल में ग्राम भीर में है ही नहीं। बल्कि ये पुलिस चौकी तो ग्राम पंचायत रामपुर में है और इसे नाम सिर्फ भीर का दिया गया है।

gaurav singh mauganj congress

ऐसे में इसे लेकर ग्राम भीर के लोगों में नाराजगी है और यहाँ के युथ कांग्रेस के महासचिव गौरव सिंह ‘मन्नी’ ने भी इस मामले में ग्राम भीर की अनदेखी करने का आरोप क्षेत्रीय विधायक पर लगाया है। साथ ही उन्होंने इस मामले में नाम का हेरफेर करके ग्रामीणों का मन दुखित करने का भी आरोप लगाया है।

ऐसे हुई हेरफेर, आमंत्रण पत्र में भीर का नाम ही नहीं

युवा कांग्रेस से गौरव सिंह ‘मन्नी’ का कहना है कि आखिर ग्राम भीर के साथ ये छलावा क्यों किया जा रहा है। एक तरफ इस पुलिस चौकी के नवीन भवन के उद्घाटन को लेकर क्षेत्र में जो आमंत्रण पत्र नईगढ़ी थाना प्रभारी के नाम से बांटा गया था, उसमें कहीं पर भी भीर पुलिस चौकी का उल्लेख तक नहीं किया गया था।

जबकि, क्षेत्रीय विधायक ने मंगलवार को पुलिस चौकी के जिस नवीन भवन का उद्घाटन किया वह भीर पुलिस चौकी बता रहे हैं और ये चौकी ग्राम रामपुर में है। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है।

ग्रामीणों की भावना को ठेस क्यों पहुंचाई गई?

गौरव सिंह ने कहा कि भीर वासियों को ओर से मैं पूंछना चाहता हूं कि आखिर भीर के नाम की चौकी का संचालन दूसरे गांव में करके और फिर आमंत्रण पत्र में भीर का नाम न देकर ग्रामीणों की भावना को ठेस क्यों पहुंचाई गई? इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? जाहिर है ये हरकत भेदभाव की ओर इशारा करती है, जो कि गलत है।

भीर को भी जरूरत है पुलिस चौकी की

युवा कांग्रेस नेता गौरव सिंह का कहना है कि ग्राम भीर काफी बड़ा है और यहाँ पूर्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस चौकी आवंटित कर संचालित की गई थी, किन्ही कारणों से ये पुलिस चौकी ग्राम रामपुर में शिफ्ट कर री गई थी, लेकिन इस गाँव की जरूरत का क्या? यहाँ भी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस चौकी की आवश्यकता है।

ये है चौकी से जुड़ी जानकारी

जानकरी के अनुसार, भीर पुलिस चौकी काफी समय से ग्राम रामपुर में संचालित हो रही है और वहाँ उसका भवन पुराना व जर्जर हो गया था, जिससे चौकी के लिए नया भवन विभाग ने बनवाया। बताया तो यह भी जा रहा है कि रामपुर से पहले ये चौकी ग्राम भीर में ही संचालित होती थी और ग्राम भीर के नाम से पुलिस चौकी आवंटित भी है, लेकिन कुछ सालों पहले इस चौकी को ग्राम रामपुर में शिफ्ट कर दिया गया था, तब से वहीं संचालित है।

 

 

ये भी पढ़िए-

Rewa News: पूर्व में सिंगरौली में पदस्थ रहे सूबेदार को लोकायुक्त ने रंगेहाथ पकड़ा, पढ़िए पूरी खबर

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News