Singrauli News: मिनी रत्न NCL के अमलोरी (Amlori) की माइंस (Mines) में गुरुवार को रक बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, यहाँ माइंस (Mines) में 100 टन क्षमता का एक डंपर अचानक पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मिनी रत्न NCL के अमलोरी (Amlori) की माइंस के इस हादसे को।लेकर बताया जा रहा है कि ये हादसा जिस समय हुआ तो डंपर वर्किंग में था और उसमें ऑपरेटर भी मौजूद था। जिससे ऑपरेटर को काफी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
Singrauli News: घायल ऑपरेटर बनारस रेफर
मिनी रत्न NCL के अमलोरी के इस हादसे में घायल डंपर ऑपरेटर का नाम मंजीत बताया जा रहा है जिसे हादसे के बाद तत्काल कंपनी के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उसे प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल बनारस के लिए रेफर कर दिया गया और बनारस में उसे पॉपुलर अस्पताल ले जाने की सूचना है।
Singrauli News: ऐसे पलटा डंपर
मिनी रत्न NCL के अमलोरी की माइंस में हुए इस हादसे को लेकर ये जानकारी भी सामने आई है कि जहाँ ये हादसा हुआ है वहाँ ढाल ज्यादा था और पानी के अत्यधिक छिड़काव के कारण कीचड़ भी काफी अधिक हो गया था, जिससे यहाँ से गुजरते समय डंपर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि, मामले की जांच के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो सकेगा।
ये भी पढ़िए-
मिनी रत्न NCL: अमलोरी की सुरभि ने ग्रामीण महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटकर किया जागरूक