MP News: घायल गाय समेत अन्य मवेशियों को उपचार के लिए जल्द ही एम्बुलेंस की सुविधा मध्यप्रदेश में शुरू होने वाली है। इस नवीन सुविधा को शुरू करने की घोषणा CM शिवराज सिंह चौहान ने की है। उहोंने ये घोषणा सोमवार को अमरकंटक से की है। CM शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में ये सुविधा जल्द ही शुरू की जाएगी।
CM शिवराज ने इस घोषणा में कहा है कि घायल मवेशियों के लिए संचालित की जाने वाली एम्बुलेंस को बुलाने के लिए 1962 पर कॉल करना होगा। इसके बाद ये एम्बुलेंस आएगी और घायल मवेशी को इलाज कराने ले जाएगी।
MP News: एम्बुलेंस से जुड़ी ये तैयारियां हो चुकी हैं पूर्ण
CM शिवराज ने कहा है कि प्रदेश के हर ब्लॉक में एक एम्बुलेंस होगी। इसमें एक डॉक्टर, कंपाउंडर और ड्राइवर रहेगा। एक महीने में ये एम्बुलेंस प्रदेश में चलने लगेगी। गाड़ियां आ गई हैं। कुछ और व्यवस्थाएं कर रहे हैं। 313 ब्लॉक में 313 और कुछ नगरों में ऐसी कुल 407 एम्बुलेंस चलाई जाएंगी।
MP News: शराब पीकर गाड़ी चलाते पाए गए तो लाइसेंस रद्द
CM शिवराज ने कहा है कि प्रदेश में 1 अप्रैल से शराब के अहाते बंद कर दिए हैं। अब कोई बाहर खड़े होकर शराब पीएगा तो उस पर कार्रवाई होगी। शराब पीकर गाड़ी चलाते जो पकड़ा जाएगा उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द करेंगे। जिससे ऐसे लोग दोबारा गाड़ी न चला सके।
ये भी पढ़िए-
MP News: मवेशियों का डेरा बनीं सड़के, सुरक्षा कैसे हो CM साहब?, जानिए किसने पूंछा