Singrauli News: FASHION FUSION में कुछ ऐसा हो रहा है कि चर्चा का विषय बन गया; जानिए क्या है ये?

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली के जिला मुख्यालय बैढन में ब्रांडेड और मल्टी वेरायटी के कपड़ो के सबसे पुराने शोरूम में एक है फैशन फ्यूजन (FASHION FUSION). लेकिन इन दिनों ये शोरूम अपने कपड़े सेल (बिक्री) सके साथ-साथ एक नई पहल को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, बैढन के विंध्यनगर रोड में स्थित ये शोरूम फैशन फ्यूजन (FASHION FUSION) इन दिनों कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए एक नई पहल शुरू किया है। ये पहल है लोगों को नेचर से जोड़ने की। जिसे लोग खूब सराहा भी रहे हैं।

Singrauli News: कस्टमर भी खूब सराहा रहे पहल को

फैशन फ्यूजन (FASHION FUSION) स्टोर के संचालक अभिषेक सिंह अपने इस शोरूम में खरीदी करने आने वाले कस्टमर्स को एक उपहार भेंट कर रहे हैं। ये उपहार है पेड़-पौधे। जिसे कपड़े के शोरूम में पाकर कस्टमर भी खूब रोमांचित हो रहे हैं और शोरूम के संचालक की इस पहल के कई कस्टमर तो इतने प्रभावित हो रहे हैं कि इस पहल की जगह-जगह तारीफ करने से खुद को रोक नही पाते।

Singrauli News: नेचर की सेफ्टी के लिए सभी को कुछ न कुछ करना चाहिए

फैशन फ्यूजन (FASHION FUSION) के संचालक अभिषेक कहते हैं कि जिस प्रकार से पेड़ों की संख्या तेज़ी से घट रही है, उससे हर किसी की चिंता भी बढ़ रही है और मैं भी चिंतित रहता हूँ। ऐसे में मैंने एक दिन सोचा कि सिर्फ मैं चिंता करके खानापूर्ति नहीं कर सकता। मेरा भी दायित्व है कि कुछ करूँ। इसलिए अपने इस व्यवसाय के साथ साथ मैं अपने कस्टमर्स को पेड़-पौधे उपहार के रूप में भेंट करके इन्हें लगाने की अपील करना शुरू कर दिया। मेरी इस कोशिश से जो भी लोग प्रेरित होंगे वह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

Singrauli News: अपने भाइयों व परिवार को देते है श्रेय

साथ ही अभिषेक अपनी इस पहल का श्रेय अपने दोनों बड़े भाई और फैमली को भी देते हैं। वह कहते हैं कि अपनी फैमली की प्रेरणा से वह कुछ ऐसा सोच व कर पा रहे हैं।

 

ये भी पढ़िए-

कमर्शियल माइनिंग: 106 कोल ब्लाकों का commercial auction शुरू, ये खदाने किस राज्य में; जानिए खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV