CIL News: मिनी रत्न NCL (एनसीएल) समेत CIL (कोल इंडिया) की 3 कंपनियां मार्च माह में कोयला प्रोडक्शन के टारगेट 100% पूरा नहीं कर सकीं। ये अहम जानकारी सामने आई है कोयला मंत्रालय की वेबसाइट से।
इसके अनुसार, मिनी रत्न NCL को जो टारगेट कोल प्रोडक्शन का मिला था, उसके मद्देनजर मिनी रत्न NCL ने 99.06% ही कोयला प्रोडक्शन किया है। साथ ही यह जानकारी भी सामने आई है कि पिछले साल के मार्च माह के मुकाबले भी इस बार कोयला उत्पादन में कमी आई है।
CIL News: देखिये, कोयला मंत्रालय द्वारा जारी प्रोडक्शन की लिस्ट
ये भी पढ़िए-
CIL News: मेडिकल अनफिट के मुद्दे पर बेबाकी से बोले जामा, जिस पर सभी ने साधी थी चुप्पी; पढ़िए पूरी खबर