Singrauli News: मोरवा टीआई यूपी सिंह को अन्वेषण (Investigation) में उत्कृष्ट कार्य करने पर केंद्रीय गृहमंत्री अवार्ड ((Union Home Minister Award)) से सम्मानित किया गया है। उन्हें ये अन्वेषण उत्कृष्टता अवार्ड SP मो. यूसुफ कुरैशी द्वारा शनिवार को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अवार्ड (Union Home Minister Award) उन पुलिस अधिकारियों को दिया जाता है जो गंभीर या अनसुलझे अपराधों की जांच कर आरोपियों को सजा दिलाते हैं।
Singrauli News: ये अवार्ड पाने वाले जिले के पहले अधिकारी
जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अवार्ड (Union Home Minister Award) पाने वाले यूपी सिंह पहले पुलिस अधिकारी है। जबकि प्रदेश के 11 पुलिस अधिकारियों की इस अवार्ड से नवाजा गया है, जिसमें से मोरवा टीआई यूपी सिंह का नाम शामिल है और जिले के लिए भी गौरव का विषय है।
Singrauli News: इस केस की जांच मिला अवार्ड
बताया जा रहा है कि नवानगर थाना क्षेत्र में एक 8 साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई थी। मासूम बच्ची की हत्या का। अनसुलझा मामला लंबे समय से पद्म हुआ था। ऐसे में साल 2018 में तत्कालीन SP ने इस मामले की जांच टीआई यूपी सिंह को दी थी और उन्होंने बेहतर अन्वेषण करते हुए पाया कि मासूम की स्वाभाविक मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या की गई है। मामले की पड़ताल दौरान टीआई को पता चला था कि मासूम की हत्या किसी और नहीं बल्कि उसकी सगी नानी ने ही की थी। जिस पर नानी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जल भेज दिया गया था।
Singrauli News: सभी ने सराहा
TI यूपी सिंह की को केंद्रीय गृहमंत्री अवार्ड (Union Home Minister Award) मिलने की उपलब्धि पर SP यूसुफ कुरैशी, एएसपी एसके वर्मा सहित जिले के अन्य पुलिस अधिकारियों ने की उनकी तारीफ कर उत्साहवर्धन किया।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: SP के इस फरमान से अब अपराधियों की बढ़ेगी मुसीबत, पढ़िए पूरी खबर