Singrauli News: ननि के किस अधिकारी के इशारे पर हो रही अवैध वसूली; नाम खबर में जानिए

By
On:
Follow Us

Singrauli News: सिंगरौली नगर निगम क्षेत्र के अवैध रूप से वसूली कराए जाने का मामला समने आया है। ये अवैध वसूली में बाजार बैठकी की है। ये अवैध वसूली किसी और से नहीं बल्कि पुराने ठेकेदारों से कराई जा रही है, जो बाजार मे दुकानदारों से मनमानी पैसा वसूलते हैं और ज्यादा पैसे लेकर कम पैसे की रशीद भी देते हैं। चिंता की बात ये है कि ये सब नगर निगम के एक बड़े अधिकारी के कहने पर हो रहा है और यर हम नहीं कह रहे बल्कि ऐसे लिखित आरोप लगाए गए हैं।

दरअसल, अवैध वसूली कराने के ये आरोप वार्ड 15 की पार्षद अर्चना विश्वकर्मा ने लगाए हैं और उन्होंने बाकायदा नामजद लिखित शिकायत भी महापौर रानी अग्रवाल से की है।

Singrauli News: पार्षद ने की लिखित व नामजद शिकायत

शिकायती पत्र में पार्षद ने कहा है कि जो लोग अवैध रूप से बैठकी की वसूली कर रहे हैं उन्हें ऐसा करने के लिए नगर निगम के राजस्व अधिकारी आरपी वैश्य ने कहा है। इसमें कितनी सच्चाई है? यह तो जांच का विषय है, लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिर परिषद के निर्णय के विरुद्ध ये अवैध उसूली कराना क्या उचित है?

Singrauli News: पार्षद के इसी शिकायती पत्र में है नामजद आरोप

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli News: मिनी रत्न का NCL एक्सप्रेसवे का हुआ उद्घाटन; जानिए इसके बारे में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV