Singrauli News: पानी के संकट की समस्या गर्मी के जोर पकड़ते ही पैर पसारने लगी है। जिले में पेयजल की सुविधा खातिर नल-जल योजना के तहत अभी तक पाइप लाइनें हर जगह नहीं पहुंच सकी हैं। ऐसे में जिले के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने पानी की किल्लत से जूझते गाँव में पानी की व्यवस्था अलग तरह से करने की योजना बनाई है।
बताया जा रहा है कि योजना के तहत कंट्रोल रूम शुरू किए जा रहे हैं, जिन पर ग्रामीण कॉल करके अपनी पानी के किल्लत की समस्या बताये और उसका निराकरण किया जाएगा।
Singrauli News: व्यवस्था बनाने 4 टीमें गठित
बताया जा रहा है कि विभाग अपने उपलब्ध संसाधनों के द्वारा ये नवीन व्यवस्था बना रहा है। इसके लिए विभाग ने जिला स्तर के अलावा विभाग के उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम की शुरुआत की है। तैयारी ये है कि कंट्रोल रूम में पेयजल समस्या से संबंधित जानकारी मिलने पर त्वरित निराकरण किया जा सके। ग्रामीणों की समस्या का त्वरित निदान हो सके। इसके लिए कार्यपालन यंत्री ने चार टीम का गठन किया है। यह भी जानकारी सामने आई है कि कंट्रोल रूम में एके पांडेय, सुभगदेव पांडेय, विद्याशरण चौरसिया की ड्यूटी लगाई गई है।
Singrauli News: कंट्रोल रूम के ये हैं नंबर
जिला कंट्रोल रूम में मोबाइल नंबर 7803838384 पर शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में उपखंड बैढ़न में लवेश राठौर सहायक यंत्री मोबाइल नंबर 7987351741, सुनील कुमार नरेती उपयंत्री मोबाइल नंबर 7974412614 और उपखंड देवसर में एमएल पटेल प्रभारी सहायक यंत्री मोबाइल नंबर 8319393914, केपी अगरिया उपयंत्री मोबाइल नंबर 9630797958 भी शामिल है।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: सिंगरौली में खोला जाए प्राइवेट थाना; जानिये किसने व क्यों की मांग