REWA News: रीवा शहर (Rewa City) क्षेत्र में पुर्नघनत्वीकरण योजना से कराये जा रहे कई निर्माण (Inspection) कार्यों का कलेक्टर (Collector) प्रतिभा पाल ने निरीक्षण किया है। रिवर फ्रंट के निरीक्षण के दौरान कार्य में धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्माण एजेंसी को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रिवर फ्रंट का प्राथमिक कार्य पूर्णता की ओर है अत: शेष बचे कार्य व अन्य सौन्दर्यीकरण के कार्य शीघ्र पूर्ण करें।
उन्होंने रतहरा तालाब के निरीक्षण के दौरान तालाब में पेवर ब्लाक, लगाने, गेट लगाने और फूड एरिया निर्माण आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान तालाब को नहर के पानी से भरे जाने की कार्ययोजना के विषय में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।
REWA News: तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
रतहरा तालाब के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि बाउंड्रीबाल के किनारे अंदर तरफ छायादार पेंड लगायें ताकि पाथवे पर छाया रहे। उन्होंने पूरी गुणवत्ता के साथ बेहतरीन ढंग से तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य को शीघ्र पूरा किये जाने के निर्देश दिये।
REWA News: ये रहे उपस्थित
कलेक्टर ने रीवा इस दौरान कार्यपालन यंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुज प्रताप सिंह ने शहर में पुर्नघनत्वीकरण योजना अन्तर्गत संचालित कार्यों की जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हुजूर अनुराग तिवारी, सहायक यंत्री हाउसिंग बोर्ड हिमांशु वर्मा सहित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए-
Rewa News: रीवा आने वाले हैं PM नरेंद्र मोदी; जानिए कब और क्यों ?