Rewa News: लोकायुक्त ने थाने में ASI को रिश्वत लेते दबोचा; जानिए कहाँ का मामला?

By
On:
Follow Us

Rewa News: रीवा जिले के एक पुलिस थाने में रिश्वत ले रहे पुलिस थाने के ASI को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। ये कार्यवाही शुक्रवार की सुबह की बताई जा रही है। साथ ही ये बताया जा रहा हैं कि ASI ने FIR दर्ज करने के एवज में रिश्वत की डिमांड की थी।

ये मामला मऊगंज थाने का है। जिसमे लोकायुक्त ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए इस थाने के ASI राजकुमार पाठक को थाने में ही पकड़ा गया। बताया जा रहा कि ASI की डिमांड तो 10 हजार रुपये की थी। जिसमें पीड़ित ने पहले 3 हजार रुपये दिए और फिर रिश्वत की दूसरी रकम पहुंचाने गया था तो लोकायुक्त ने दबिश दे दी।

Rewa News: जमीनी विवाद का था मामला

बताया जा रहा है कि दो-तीन भाईयों का आपस में जमीनी विवाद चल रहा था। ऐसे में एक भाई ने दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी। आवेदन पत्र की जांच सहायक उपनिरीक्षक (ASI) को सौंपी गई। जिस पर ASI ने दोनों पक्षो पर अपना दवाव बनाने का प्रयास किया और एक पक्ष दवाव में आ गया। हालांकि इसके बाद उस पक्ष के
फरियादी रेवा शुक्ला निवासी ग्राम रकरी ने मामले की शिकायत लोकायुक्त रीवा में क़ी। जिसके बाद ये कार्यवाही हुई।

Rewa News: भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम का प्रकरण दर्ज

रिश्वत लेते पकड़े गए ASI को पकड़ते ही लोकायुक्त उसे आगे की ल कार्रवाई के लिए एएसआई को रेस्ट हाउस ले गई थी, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम का प्रकरण दर्ज किया गया।

 

ये भी पढ़िए-

REWA News: निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर नाराज़ हुई रीवा कलेक्टर; जानिए पूरा मामला

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News