Singrauli News: हाईकोर्ट द्वारा हालही में एक मामले की सुनवाई में दिए गए फैसले पर मिनीरत्न NCL को अपने एक निर्णय को बदलना पड़ा है और सम्बंध में कंपनी प्रबंधन की ओर से सोमवार को बाकायदा पत्र भी जारी किया गया है।
दरअसल, ये मामला मिनीरत्न NCL की सभी इकाइयों व परियोजनाओं में चलाए जा रहे श्रमिक संघो के चेक ऑफ सिस्टम का है। जिस पर हाईकोर्ट जबलपुर के द्वारा सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता नेशनल कोल एंड पावर सैक्टर मेंस यूनियन (एनसीपीएमयू) के प्रतिनिधियों को राहत देते हुए फैसला किया गया।
Singrauli News: जानिए, मिनीरत्न NCL के पत्र में क्या कहा गया?
ये भी पढ़िए-
मिनीरत्न NCL का कमाल: 10 कोल माइंस को मिली स्टार रैकिंग, 6 को 5 स्टार; जानिए इनके बारे में