मिनीरत्न NCL का कमाल: 10 कोल माइंस को मिली स्टार रैकिंग, 6 को 5 स्टार; जानिए इनके बारे में

By
On:
Follow Us

मिनीरत्न NCL का कमाल: मिनीरत्न NCL की कोयला खदाने कोयला उत्पादन के साथ-साथ अन्य पहलुओं में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है, जिसके कारण मिनीरत्न एनसीएल की 10 कोल मांइस को स्टार रैकिंग मिली है। इन्हें ये स्टार रैकिंग हालही में रैकिंग कोल कंट्रोलर द्वारा 2021-22 की जारी रैकिंग में मिली है।

अहम बात यह है कि रैकिंग की इस लिस्ट में मिनीरत्न एनसीएल की 6 कोल माइंस को तो 5 स्टार रैकिंग मिली है। जबकि 4 कोल माइंस को 4 स्टार रैंकिंग मिली है।

मिनीरत्न NCL का कमाल: ऐसे मिनीरत्न NCL ने लहराया परचम

इसके अलावा एक अहम बात यह भी है कि देशभर की कुल 373 कोल माइंस को कोल कंट्रोलर की इस रैकिंग में शामिल किया गया था। जिनमें से मात्र मिनीरत्न NCL ही ऐसा रहा, जिसकी सर्वाधिक 6 कोल माइंस 5 स्टार की रैंकिंग हासिल की हैं। इस रैकिंग में मिनीरत्न NCL की कुल 10 माइंस शामिल थी।

मिनीरत्न NCL का कमाल:: 5 स्टार व 4 स्टार रैकिंग में कौन-कौन?

5 स्टार रैकिंग मिली

  • निगाही, अमलोरी, जयंत, कृष्णशिला, बीना और खड़िया।

4 स्टार रैकिंग मिली

  • झिंगुरदह, ब्लाक-बी, दुधिचुआ और ककरी।

 

 

ये भी पढ़िए-

Singrauli Breaking: मिनीरत्न NCL अंडरग्राउंड माइनिंग से कोयला निकलेगा क्या?; जवाब खबर में?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV