CIL News: 108 मुद्दों पर चर्चा व निर्णय के लिए आयोजित JBCCI 9th मीटिंग में क्या हुआ, जानिए

By
On:
Follow Us

CIL News: जेबीसीसीआई की 9वीं बैठक का आयोजन मंगलवार, 18 अप्रैल को कोल इंडिया के चेयरमैन के प्रमोद अग्रवाल की अध्यक्षता में इको पार्क स्थित ऑडी टोरियम कांफ्रेंस हाल में हुआ। इस बैठक में कोल कर्मियों से जुड़े 108 मुद्दों पर चर्चा होनी थी। जिस पर कोल इंडिया से संबंद्ध सभी कंपनियों के कोल कर्मियों की नजरे टिकी रही।

लेकिन हमेशा की तरह सुलझने से ज्यादा उलझने को लेकर चर्चित रहने वाले जेबीसीसीआई की अन्य बैठकों की तरह इस बैठक में भी कुछ ही मुद्दों पर चर्चा हो सकी और कुछ पर ही सहमति बन सकी।

CIL News: क्या-क्या जेबीसीसीआई की मीटिंग में, जानिए विस्तार से

  • इस मीटिंग में हुआ ये कि जिन 108 मुद्दो पर चर्चा होनी थी, उन मुद्दो पर यूनियनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने पक्ष रखे। प्रमुख मुद्दों में 10वें वेज बोर्ड में निर्णय लिए गए मुद्दों के क्रियान्वयन की बाते जैसे मेडिकल अनफिट, आश्रित नियोजन में जानबूझकर हीलाहवाली, मेडिकल अटेंडेंट रूल की खामियों, छुट्टी नगदीकरण की संख्या 15 से आगे बढ़ाने, पितृत्व अवकाश, मेडिकल बिल में इनकम टैक्स की कटौती, 1 जनवरी 2017 से ग्रेजुटी का भुगतान, पेंशन की खामियों को दूर करने आदि मुद्दे उठाए गए।
  • लंबी चर्चा के बाद बढ़े वेतन पर 3 प्रतिशत वार्षिक इंक्रीमेंट, 50 प्रतिदिन नाइट अलाउंस, पूर्व की तरह माइनिंग सुपरवाइजर को चार्ज अलाउंस देने का निर्णय लिया गया।
  • अंडर ग्राउंड अलाउंस पर बहुत माथा पच्ची हुई, लेकिन फाइनल निर्णय नहीं लिया जा सका।
  • इसी प्रकार से नर्सिंग अलाउंस पर भी देर तक चर्चा होने के बाद कोई निर्णय नहीं हो सका।
  • सैद्धानिक रूप से सहमति बनी की कोई अलाउंस पिछले बार की तरह फ्रीज नहीं होगा।

CIL News: JBCCI 9th मीटिंग में ये रहे शामिल

बताया जा रहा है कि इस मीटिंग दौरान ये निर्णय हुआ कि अगली बैठक 5 मई को आयोजित होने की जाएगी। मंगलवार को आयोजित इस मीटिंग में डीपी सीआईएल विनय रंजन सहित, एनसीएल के सीएमडी भोला सिंह, कोल इंडिया की सभी अनुषांगी कम्पनियों के सीएमडी व डीपी, सभी ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि बैठक में शामिल रहे। इसके अलावा बीएमएस, एचएमएस, इंटक, सीटू और एटक के प्रतिनिधि शामिल हुये। एनसीएल से एचएमएस से संबद्ध नेशनल कौल एण्ड पावर सेक्टर मेंस यूनियन के महामंत्री एमपी अग्निहोत्री, आरसीएसएस इंटक से महामंत्री बीरेंद्र सिंह विष्ट शामिल हुये।

 

इस खबर से जुड़ी खबर भी देखिए, नीचे क्लिक करिए

CIL News: JBCCI की 9वीं बैठक की ताजा अपडेट्स जानने; पढ़िए खबर

ये भी पढ़िए

CIL News: मिनीरत्न NCL के 13 माइनिंग ऑफिसर बनेंगे GM; देखिये लिस्ट

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV