MP News: अपराध पर नकेल कसने में IPS (Indian Police Service) ऑफिसर्स का अहम योगदान रहता है। ऐसे में आज आपको बता रहे हैं IPS सिमाला प्रसाद (Simala Prasad) के बारे में। IPS सिमाला प्रसाद एक तेज़ तर्रार महिला पुलिस अधिकारी के रूप में जानी जाती हैं। साथ ही लीक से हटकर काम करने के रूप में भी उन्हें जाना जाता है। खासकर डिंडौरी में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने अपराध पर लगाम लगाने के लिए अपने तेवर से तेज़ तर्रार रुखों को जाहिर कर दिया था।
ताज़ा खबर ये है कि अब IPS सिमाला प्रसाद ने जबलपुर (Jabalpur) में पुसिल अधीक्षक रेल (Rail) के पद पर ज्वाइन की हैं। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में उप पुलिस अधीक्षक रेल लोकेश मार्को, उप पुलिस अधीक्षक आरके गौतम एवं कार्यालीन स्टाफ द्वारा उनका पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
MP News: IPS सिमाला की रील लाइफ
लेकिन, जब बात IPS सिमाला प्रसाद की हो तो उनकी चर्चा सिर्फ एक तेज़ तर्रार पुलिस ऑफिसर के रूप तक सीमित रह जाये, ऐसा कैसे हो सकता है? क्योंकि IPS सिमाला प्रसाद की इस रियल के अलावा एक रील लाइफ भी है। इस रील लाइफ में वह एक बॉलीवुड मूवी में एक्टिंग भी कर अपना अभिनय भी दिखा चुकी हैं। उन्होंने फ़िल्म अलिफ में अहम रोल किया था। मध्य प्रदेश कैडर की महिला IPS सिमाला प्रसाद (Simala Prasad) मध्य प्रदेश की इकलौती ऐसी IPS अफसर हैं, जिन्होंने बॉलीवुड मूवी (Bollywood movie) में भी काम किया है।
MP News: IPS बनने के पहले की रियल लाइफ
सिमाला का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ था। इन्हें प्रशासनिक अनुभव और अभिनय कला विरासत में मिली हैं। सिमाला पूर्व आईएएस अधिकारी और भींड से एमपी रहे डॉ. भागीरथ प्रसाद (DR. BHAGIRATH PRASAD) और साहित्यकार मेहरून्निसा परवेज (Mehrunnisa Parvez) की बेटी हैं। यह 2011 बैच की IPS अधिकारी हैं। इन्होंने भोपाल के बरकतुल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) से ग्रेजुएशन करने के बाद सेल्फ स्टडी से एमपी पीएससी की परीक्षा पास कर DSP बनीं थीं और फिर सेल्फ स्टडी करके UPSC की तैयारी कर IPS बनीं।
ये भी पढ़िए-
खास खबर: UK में भारतीय महिला ने साड़ी पहनकर किया कमाल, जानकर हो जायेंगे हैरान