मिनीरत्न NCL: हिन्दी कार्यशाला का किया आयोजन में हुई हिंदी पर चर्चा; पढ़िए खबर

By
On:
Follow Us

मिनीरत्न NCL: सिंगरौली जिले में मिनीरत्न NCL के सीआईटीआई परिसर में स्थित एमडीआई भवन में एक दिवसीय हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया। बुधवार को आयोजित इस कार्यशाला में राजभाषा अधिनियम/नियम धारा 3(3), नियम 5 एवं 11 तथा हिन्दी के प्रयोग में आने वाली समस्याओं एवं उनके निदान के संबंध में चर्चा की गई।

इसके साथ ही हिन्दी तिमाही प्रगति रिपोर्ट के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-24 के राजभाषा लक्ष्य की रूपरेखा से सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

मिनीरत्न NCL: क्षेत्र एवं इकाईयों से अधिकारियों-कर्मचारियों ने लिया भाग

इस दौरान सभी एनसीएल मुख्यालय और सभी क्षेत्र एवं इकाईयों से 45 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। कार्यशाला के अंत मे विक्टर कुजूर, उप महाप्रबंधक (कार्मिक/ राजभाषा) ने कार्यशाला में अपने विचार रखे व कार्यक्रम को संबोधित किया।

 

ये भी पढ़िए-

मिनीरत्न NCL: जयंत CHP में आवश्यक कार्य का टेंडर जारी; विस्तृत जानिए खबर में

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

Leave a Comment

Breaking News