मिनीरत्न NCL का कमाल: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) की मिनीरत्न कंपनी NCL, सिर्फ कोयला उत्खनन कंपनी नहीं है। बल्कि देश के ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ते कदमों को मजबूती देने वाली कंपनी बनती जा रही है।
इसके अलावा देश के विकास से जुड़े कार्यों में भी इस मिनीरत्न कंपनी का अहम योगदान रहता है, जिसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता।
अहम बात ये है कि हालही में मिनीरत्न NCL के द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया में साझा किया गया है, जिसमे मिनीरत्न NCL ने अपने वित्त वर्ष 2022-23 की तमाम प्रकार की गतिविधियों को मात्र 6 मिनट 50 सेकेंड के वीडियो में दिखाया है।
मिनीरत्न NCL का कमाल: ये है जारी किया गया वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UUW1nFbJy8-qzJxqUx6J5dKg&layout=gallery[/embedyt]
ये भी पढ़िए-
मिनीरत्न NCL: हिन्दी कार्यशाला का किया आयोजन में हुई हिंदी पर चर्चा; पढ़िए खबर