CIL New Chairman: CIL के नए चेयरमैन चयनित, इनका मिनीरत्न NCL से भी नाता; जानिए कौन हैं ये

By
Last updated:
Follow Us

CIL New Chairman: महारत्न CIL (Coal India limited) के नए चेयरमैन का चयन हो गया है। जानकारी के अनुसार, ये जिम्मेदारी CCL के CMD पीएम प्रसाद (PM Prasad) को सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार, CIL New Chairman पद के लिए लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी) द्वारा बुधवार को इंटरव्यू किया गया। इस इंटरव्यू में शॉर्टलिस्ट किये गए कुल 7 उम्मीदवारों को शामिल किया गया था, जिसमें बोर्ड ने पीएम प्रसाद ने नाम पर मुहर लगा दी है।

CIL New Chairman: मिनीरत्न NCL में भी रह चुके हैं पीएम प्रसाद

श्री प्रसाद सीसीएल के सीएमडी हैं। इससे पहले वह बीसीसीएल के सीएमडी भी रह चुके हैं। श्री प्रसाद ने 1988 में खनन में एमटेक किया था। वह डब्ल्यूसीएल, एमसीएल में भी पदस्थापित रहे हैं। जबकि श्री प्रसाद एनसीएल में निदेशक तकनीकी भी रहे चुके है और 2015 में वह एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक बने थे।

 

ये भी पढ़िए-

Coal Production Record: INDIA में रिकॉर्ड कोयला उत्पादन; जानिए महारत्न CIL समेत और किसका क्या योगदान?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News