मिनीरत्न NCL: मिनीरत्न NCL की अमलोरी परियोजना की कृति महिला मण्डल ने राहगीरों के लिए निःशुल्क प्याऊ लगवाया है। इस प्याऊ का गुरुवार को शुभारंभ किया गया।
ये निःशुल्क प्याऊ सिंगरौली जिले में शासकीय विद्यालय-पिडरताली के समीप लगवाया गया है। जिससे यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को गर्मी की वजह से प्यास लगने पर पानी की उपलब्धता हो सके।
मिनीरत्न NCL: रोज सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मिलेगा पानी
प्याऊ केंद्र पर शीतल जल का निःशुल्क वितरण रोजाना सुबह 8.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक किया जाएगा। जबकि प्याऊ के शुभारंभ के दौरान मौके पर चना-गुड, बतासा, ग्लूकोज एवं ओ॰आर॰एस॰ (ORS) पावडर की भी व्यवस्था की गई थी।
मिनीरत्न NCL: प्लास्टिक को लेकर की जागरूक
इस दौरान एकल प्लास्टिक उपयोग मे कमी लाने की दिशा मे वहा पर उपस्थित राहगीरों /ग्रामीणों के मध्य 50 नग काटन का बैग भी वितरण किया गया।
मिनीरत्न NCL: पशु-पक्षियों के लियर भी घर-घर करिये पानी का इंतज़ाम
इस दौरान महिला मंडल के द्वारा राहगीरों को संबोधित करते हुये पानी के महत्व पर बल देते हुये कहा गया कि गर्मी के मौसम मे हमे जरूरतमंद ब्यक्तियों के साथ ही साथ पशु-पंक्षियों के लिये भी पानी की ब्यवस्था अपने घरों के आँगन मे मिट्टी के बर्तनों मे पानी भर कर रखना चाहिए जिस से उन को भी पीने का पानी उपलब्ध हो सके।
ये भी पढ़िए-
CIL New Chairman: CIL के नए चेयरमैन चयनित, इनका मिनीरत्न NCL से भी नाता; जानिए कौन हैं ये