SIngrauli Breaking: NCL एक्सप्रेस-वे में यात्रियों से भरी सिटी बस दुर्घटनाग्रस्त; पढ़िए पूरी खबर

By
On:
Follow Us

SIngrauli Breaking: सिंगरौली जिले में मिनीरत्न NCL के द्वारा नवनिर्मित NCL एक्सप्रेस-वे में एक खतरनाक हादसा हो गया है। ये हादसा शुक्रवार को यात्रियों से खचाखच भरी सिटी बस का हुआ है।

जानकारी के अनुसार, सिटी बस बैढन से मोरवा जा रही थी। यह यात्रियों से भरी हुई थी। ऐसे में जब बस NCL एक्सप्रेस-वे पर बेलगाम होकर दौड़ रही थी तो रास्ते मे आगे जा रहे एक ट्रक से टकरा गई।

SIngrauli Breaking: दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्री हुए घायल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सिटी बस काफी तेज रफ्तार में थी। ऐसे में हादसे दौरान बस में बैठे कई यात्रियों को चोटें आई हैं और घायलो में इलाज के लिए भेजा जा रहा है।

SIngrauli Breaking: गलत ट्रैक पर कैसे गया ट्रक?

वहीं, इस हादसे में NCL एक्सप्रेस-वे पर एक बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है। लापरवाही ये कि जब कोल ट्रांस्पोर्टिंग के ट्रको के लिए अलग ट्रैक है तो फिर सामान्य ट्रैफिक के रूट पर ट्रक कैसे पहुंच गया, जिससे बस टकराई है?

 

ये भी पढ़िए-

मिनीरत्न NCL: अमलोरी के कृति की महिलाओं ने लगाया निःशुल्क प्याऊ; जानिए कहां

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 

कुछ छूट न जाए ....

Leave a Comment

Breaking News