CRPF Recruitment 2023: CRPF में निकली नौकरी, सैलरी 1.12 लाख तक; जानिए कहां-कैसे आवेदन करें

By
On:
Follow Us

CRPF Recruitment 2023: CRPF यानी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) में वैकेंसी (sarkari naukari) जारी हुई है। ऐसे में नौकरी (sarkari naukari) की तलाश कर रहे युवाओं खासकर सेना में जॉब सर्च करने वालों के लिए ये खास अवसर हो सकता है।

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) की वैकेंसी में 212 विभिन्न सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पद के लिए वैकेंसी जारी हुई है और इसमें विभिन्न पदों के लिए 10वीं, डिप्लोमा, स्नातक पास जैसी योग्यता बताई गई है। ऐसे में इक्छुक उम्मीदवार इस वैकेंसी की विधिवत जानकारी लेकर फार्म भर सकते हैं। देखें: नोटिफिकेशन और अप्लाई करने नीचे की click करिए

CRPF Recruitment 2023: किन पदों पर कितनी वैकेंसी (CRPF Recruitment)?

  • सब-इंस्पेक्टर (आरओ): 19 पद
  • सब-इंस्पेक्टर (क्रिप्टो): 7 पद
  • सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 5 पद
  • सब-इंस्पेक्टर (सिविल) (पुरुष): 20 पद
  • असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (तकनीकी): 146 पद
  • असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ड्राफ्ट्समैन): 15 पद

CRPF Recruitment 2023: क्या होनी चाहिए आयु सीमा?

सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

CRPF Recruitment 2023: यह भी जानिए

  • CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in से भी अप्लाई कर सकते हैं।
  • इन पदों में ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत की तिथि 1 मई है।
  • इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई है।

 

ये भी पढ़िए-

The Kerala Story: MP में “द केरला स्टोरी” हुई Tax फ्री; जानिए किसने व क्यों किया?

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV