Lalitpur-Singrauli Rail Line: ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना (Lalitpur-Singrauli rail project) को लेकर ताज़ा खबर सामने आई है। खबर ये है कि ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना (Lalitpur-Singrauli rail project) के निर्माण कार्यो की प्रगति को लेकर रीवा में हालही में एक समीक्षा बैठक हुई है।
इस बैठक की अध्यक्षता रीवा (Rewa) के संभागायुक्त अनिल सुचारी ने की है। बैठक में संभागायुक्त ने निर्देश दिया है कि संभाग के जिन जिलों में रेलवे लाइन का निकलना प्रस्तावित है, उन जगहों पर भूमियो के अधिग्रहण की कार्यवाही में तेज़ी लाई जाए।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: जल्द कराएं मुआवजा वितरण
ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना (Lalitpur-Singrauli rail project) की लाइन के लिए अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा वितरण जल्द कराएं जाने के निर्देश भी संभागायुक्त ने दिये हैं। साथ ही उन्होंने ये भी निर्देश दिया है कि कलेक्टर द्वारा आयोजित टीएल बैठक में रेलवे परियोजना के अधिकारी उपस्थित रहे। जिससे रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में आ रही कठिनाईयों के निराकरण किया जा सके।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: प्रत्येक भू-स्वामी को एक सप्ताह में मुआवजा वितरित करें
ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना (Lalitpur-Singrauli rail project) मुआवजे को लेकर संभागायुक्त सुचारी ने निर्देश दिया है कि रीवा जिले में रीवा-गोविंदगढ़ रेलवे लाइन के लिए 20 किलो मीटर भूमि अधिग्रहीत की गई है। अधिग्रहित जमीन में शेष 1038 हितग्राहियों को रेलवे द्वारा मुआवजे के लिए जमा 5 करोड़ रुपए की राशि का उपयोग करें और प्रत्येक भू-स्वामी को 5 लाख रुपए के मान से एक सप्ताह में मुआवजा वितरित करें। उन्होंने कहा है कि मुआवजा राशि खत्म होने पर राशि के लिए रेलवे को मांग पत्र भी दिया जाये।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: गोविंदगढ़ में रेलवे लाइन की ये है प्रगति
बैठक में अधिकारियों द्वारा बताया गया कि रीवा में गोविंदगढ़ तक 20 किलो मीटर रेलवे लाइन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। तीन किलो मीटर टनल का काम पूर्ण हो गया है। गोविंदगढ़ टनल का निर्माण होने के बाद 9 KM तक रेल लाइन डाली जा रही है।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: सीधी में ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना की स्थिति
ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना (Lalitpur-Singrauli rail project) के सीधी जिले के कार्यो को लेकर बैठक में सीधी जिले के कलेक्टर ने बताया कि जिले के 114 ग्रामों में धारा-11 प्रकाशित की जा चुकी है। जबकि 30 हेक्टेयर की अतिरिक्त भूमि छूट गई है जिसका अधिग्रहण किया जाना है। उन्होंने बताया कि चुरहट एवं रामपुर नैकिन के 8 ग्रामों में अवार्ड पारित किया जा चुका है। 12 ग्रामों में धारा 11 पारित करना है।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: 20 मई तक धारा 11 पारित करें
सीधी जिले के लिए ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना (Lalitpur-Singrauli rail project) के कार्यो को लेकर संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि 20 मई तक धारा 11 पारित करें। गोपद बनास और सीधी से बहरी तक के 7 ग्रामों में धारा 11 पारित करें। यह कार्य 10 जून तक पूर्ण कर ले। जहां भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और धारा 11 की आवश्यकता नहीं है। वहां तत्काल कार्य प्रारंभ करें। जिससे प्रोजेक्ट में देरी न हो।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: सतना में ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना की स्थिति
सतना के नागौद में 7 करोड़ रुपए मुआवजा वितरित सतना से पन्ना में प्रस्तावित रेलवे लाइन में 8 गांव में भू-अर्जन करने का प्रस्ताव धारा 11 पारित कराने के लिये दिया गया है। 2 ग्रामों में धारा 19 की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। नागौद में अधिग्रहीत की गई भूमि का 7 करोड़ रुपए मुआवजा राशि का वितरण 20 मई के पूर्व करें।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: सिंगरौली में ललितपुर-सिंगरौली रेल परियोजना की स्थिति
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि सिंगरौली जिले के 20 ग्रामों में से 14 गांव में अवार्ड पारित किया जा चुका है। जिस पर संभागायुक्त ने कहा कि शेष ग्रामों का भी अवार्ड पारित करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव पारित किये गये है। उनमें 20 मई तक धारा 11 की कार्यवाही शीघ्र करें। जिसमें अवार्ड पारित नहीं हो पाये उनके अवार्ड पारित करें। चार ग्राम के 49 हेक्टेयर धारा 11 का प्रकाशन कर दिया गया है।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: शेष 67 करोड़ का मुआवजा 10 जून तक वितरित करें
संभागायुक्त ने निर्देश दिया है कि 67 करोड़ मुआवजा 10 जून तक वितरित कर दें। उन्होंने कहा कि सिंगरौली जिले में शेष 67 करोड़ रुपए का मुआवजा 10 जून तक वितरित कर दे। कमिश्नर ने निर्देश दिये कि रेलवे लाइन के लिये अधिग्रहीत की गई शासकीय भूमि का शासकीय अभिलेखों में इन्द्राज करें।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: रीवा-सीधी रेलवे लाइन के बीच पड़ने वाली अड़चन
संभागायुक्त ने समीक्षा के दौरान यह भी निर्देश दिया है कि रीवा-सीधी रेलवे लाइन के बीच पड़ने वाली हाई ट्रांसमिशन लाइन को हटाने के लिये सक्षम अधिकारी को आवेदन दें। जिससे कार्य अतिशीघ्र होवे।
Lalitpur-Singrauli Rail Line: बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में डीआईजी मिथिलेश शुक्ला, रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय, सतना एसपी आशुतोष गुप्ता, सीधी एसपी, रेलवे के मुख्य अभियंता निर्माण अशोक कुमार, मुख्य अभियंता जान सिंह मीना, अतिरिक्त डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता, एएससी सुरेश कुमार मिश्र उपस्थित थे। वहीं सिंगरौली कलेक्टर और सिंगरौली एसपी बैठक में ऑनलाइन जुड़े।
ये भी पढ़िए-
MP Police: शनिवार को प्रदेशभर में पुलिस की पैदल गश्त; जानिए वजह