Singrauli Ki Beti: सिंगरौली जिले की एक प्रतिभावान बेटी ने चोटी सी उम्र में संसद भवन पहुंचकर जिले का मान बढ़ाया है। सिंगरौली की ये बेटी (Singrauli Ki Beti) है बैढ़न में स्थित वार्ड क्रमांक 38 निवासी अन्नपूर्णा सोनी।
जिसे बाकायदा संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम के लिए बुलावा (निमंत्रण) आया था। इसके बाद सिंगरौली की बेटी (Singrauli Ki Beti) अन्नपूर्णा को बाकायदा फ्लाइट से दिल्ली जाने का इंतजाम भी आयोजको के द्वारा किया गया।
Singrauli Ki Beti: रवींद्रनाथ टैगोर जयंती के लिए आया था बुलावा
दरअसल, सिंगरौली की बेटी (Singrauli Ki Beti) अन्नपूर्णा सोनी को संसद भवन में रवींद्रनाथ टैगोर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उद्बोधन देने के लिए बुलाया गया था। ऐसे में संसद भवन पहुंचकर अन्नपूर्णा ने बड़ी ही बेबाकी से अपना उद्बोधन दिया।
Singrauli Ki Beti: लाइव प्रसारण में पूरे देश ने सुना व देखा
अन्नपूर्णा जब उद्बोधन दे रही थी तो मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत पूरी संसद की मौजूदगी रही। इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया था और वहाँ से सिंगरौली की बेटी का उद्बोधन पूरा देश सुन रहा था।
Singrauli Ki Beti: मध्यप्रदेश से चार बच्चे गए थे संसद
संसद भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में अन्नपूर्णा के अलावा देशभर के करीब 2 दर्जन से अधिक बच्चों को आमंत्रित किया गया था। इसमें मध्य प्रदेश से 4 बच्चे शामिल हैं और उन्हीं में अन्नपूर्णा जी सिंगरौली जिले की शामिल जबकि हरदा से समीक्षा राजपूत छतरपुर से प्रदीप कुमार पटेल और भोपाल से महावीर सिंह शामिल थे।
Singrauli Ki Beti: आयोजन में इनकी अहम भूमिका
आयोजन शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा विभाग एवं साक्षरता विभाग उच्च शिक्षा विभाग, युवा मामलो के खेल मंत्रालय भारत सरकार संसदीय लोकतंत्र अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) इस समन्वय में आयोजित किया गया था।
ये भी पढ़िए–
MP News: महिला IPS की रियल लाइफ व रील लाइफ के बारे में जानकर हो जाएंगे हैरान; जानिए खबर में