Singrauli News: सिंगरौली जिले के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राज्यसभा संसाद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कहा है कि कांग्रेस ने कुछ गलतियां जरूर की। पार्टी में एकता न होने से पार्टी चुनाव हार रही थी, जिसका खामियाजा भी पार्टी भुगत चुकी है, लेकिन आगे अब ऐसा नहीं होगा।
क्योंकि पूरी कांग्रेस एकजुट हो चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव पूरी ताकत से कांग्रेस लडेगी। उन्होंने ये बाते गुरूवार को एनटीपीसी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने दावा किया कि मध्प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी और इस बार इतनी बहुमत से सरकार बनेगी कि कोई खरीद फरोख्त नहीं कर सकता है।
Singrauli News: मध्यप्रदेश में है तीन प्रकार की भाजपा
पूर्व सीएम ने कहाकि मध्यप्रदेश में इन दिनों तीन तरह की भाजपा है। पहली शिवराज भाजपा, दूसरी महाराज भाजपा और तीसरी नाराज भाजपा। उन्होंने कहा, पहली भाजपा दलालों और ठेकेदारों की है, दूसरी भाजपा रिश्वतखोरों और भ्रष्टाचारियों की है जबकि तीसरी भाजपा उन लोगों की है जिन्होंने जनसंघ की स्थापना के बाद देश के निर्माण के लिए काम किया, लेकिन अब वह दरकिनार हैं।
Singrauli News: कांग्रेस सरकार बनी तो जिले में खर्च होगा डीएमएफ फंड
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहाकि खनिज क्षेत्र वाले जिलों के विकास और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए डीएमएफ की स्थापना की गई है। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की डीएमएफ पर शुरू से नजर रही है और वे जिलों की डीएमएफ राशि भोपाल बुला ली है, जिससे जिलों का विकास ठप हो गया है। उन्होंने कहाकि कांग्रेस की सरकार बनी तो डीएमएफ की राशि को फिर से जिले में ही रहने और खर्च करने का नियम लागू किया जायेगा।
Singrauli News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस के सीएम कैंडीडेट कौन ?
पूर्व सीएम श्री सिंह ने स्पष्ट रूप से कहाकि वह मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं है, कांग्रेस की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री कमलनाथ ही बनेंगे। विधानसभा टिकट के संबंध में उन्होंने कहाकि सर्वे के आधार पर ही टिकट दिया जायेगा।
Singrauli News: 20 साल बाद आई बहनों की याद
भाजपा पर हमला करते हुये पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा को 20 साल के बाद बहनों की याद आयी है। ये बात उन्होंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना को लेकर कहा। सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहाकि वह प्रदेश के लोगों को धोखा दे रहे हैं।
Singrauli News: सीधी-सिंगरौली एनएच पर भी कमीशन का आरोप लगाएं
सीधी-सिंगरौली एनएच सड़क पर चुटकी लेते हुए कहाकि यह सड़क 12 साल से बन रही है, लेकिन अभी तक नहीं बन पाई, क्योंकि टेंडर होने के पहले ही ठेकेदार से कमीशन की राशि एडवांस में ले ली जाती है।
Singrauli News: पूर्व मुख्यमंत्री का हुआ जगह-जगह स्वागत
जिले के दौरे पर आये पूर्व मुख्यमंत्री श्री सिंह बुधवार की देर रात जिला मुख्यालय वैढ़न पहुंचे थे। यहां देर रात उनके आते ही कार्यकर्ताओ ने उनका जगह-जगह स्वागत किया। इसी प्रकार से अगले दिन गुरुवार को भी उनका स्वागत शहर में जगह-जगह किया गया।
ये भी पढ़िए-
Singrauli News: क्रिटिकल केयर ब्लॉक की अनदेखी पर जमकर बरसे कांग्रेस महामंत्री प्रवीण; पढ़िए खबर