Ministry Of Coal: कोयले के लिए मंत्रालय करने जा रहा एक पहल; जानिए इस खबर में

By
On:
Follow Us

Ministry Of Coal: कोयला मंत्रालय (ministry of coal) ने अकादमिक संस्थानों (academic institutions) और अनुसंधान संगठनों (research organizations) से शोध प्रस्ताव आमंत्रित (Research Proposal Invited) किए हैं।

कोयला क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निम्नलिखित क्षेत्र शामिल हैं..

  •  भूमिगत खनन और ओपन कास्ट खनन से उत्पादन और उत्पादकता को बेहतर बनाने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी/पद्धति
  • सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण में सुधार
  • अपशिष्ट से संपदा
  • कोयले और स्वच्छ कोयला प्रौद्योगिकियों का वैकल्पिक उपयोग
  • कोयला लाभ और उपयोग
  • अन्वेषण
  • नवाचार और स्वदेशीकरण (मेक-इन-इंडिया अवधारणा के अंतर्गत)

Ministry Of Coal: आवेदन संबंधी जानकारी वेबसाइट मे मिलेगी

वेबसाइट https://scienceandtech.cmpdi.co.in पर दिशानिर्देश, प्रारूप और ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध है और प्रस्ताव जमा करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2023 है।

Ministry Of Coal: अधिक जानकारी के लिए कर सकते हैं सीधे संपर्क भी

किसी भी तरह की अधिक जानकारी/स्पष्टीकरण प्राप्‍त करने के लिए यूएस(सीसीटी), कोयला मंत्रालय की ईमेल hitlar.singh85[at]nic[dot]in या जीएम (एसएंडटी), सीएमपीडीआई (मुख्यालय), ईमेल: gmsnt.cmpdi@coalindia.in पर संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़िए-

Dhirauli Coal Block: धिरौली कोल ब्लॉक परियोजना ने विस्थापितों की सुविधा के लिए क्या व कब वादे किये थे?; जानिए

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV