Raja Raghuvanshi murder case me Bada Khulasa

By
On:
Follow Us

इंदौर: Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में नया मोड़ सामने आया है। हत्या के बाद साक्ष्य नष्ट करने वाले आरोपी शिलोम जेम्स ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। शिलोम ने बताया कि एक एसआई और एक वकील की सलाह पर उसने घटनास्थल से सामान चुराया और हटाया था। यह एसआई जोन 2 में थाने पर बड़े पद पर पदस्थ बताए जा रहे है। शिलांग एसआईटी अब इस पूरे मामले में एसआई और वकील की भूमिका की गहन जांच कर रही है। साथ ही सोनम के 5 लाख रुपये के कथित बंटवारे को लेकर भी पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़ें: 15 year old vehicle no fuel: वाहन चालक ध्यान दें.. इन गाड़ियों को आज से नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, पम्प मालिकों को थमाया गया नोटिस

SIT कर रही जांच

Raja Raghuvanshi Murder Case:  एसआईटी इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि ये पैसे कहां से आए और किन-किन लोगों में बांटे गए। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी लोकेंद्र तोमर ने शिलोम पर दबाव बनाकर फ्लैट से सामान हटवाया था। इस पूरे मामले के बाद मेघालय प्रशासन ने भी पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें: BJP State President Elections: महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष के लिए रविंद्र चव्हाण का नाम लगभग तय, तेलंगाना में सामने आ रही नाराजगी, जानिए मध्यप्रदेश की क्या है स्थिति

मेघालय में पर्यटकों के लिए अनिवार्य किया गया ये नियम

Raja Raghuvanshi Murder Case:  अब पूर्व खासी हिल्स क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को एक अधिकृत गाइड साथ रखना अनिवार्य कर दिया गया है। यह फैसला मेघालय में बढ़ते सुरक्षा संबंधी चिंताओं के मद्देनजर लिया गया है। राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। इसमें और भी कई प्रभावशाली चेहरों के नाम सामने आने की आशंका है। पुलिस अब इन सभी पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।

Source link

For Feedback - vindhyaajtak@gmail.com 
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment

Live TV