MP BJP Election Survey: MP (मध्यप्रदेश) में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा, जिसके हाथ में फिलहाल MP की सत्ता भी है, उसके करीब 50 से अधिक विधायकों पर विधानसभा चुनाव में हारने का खतरा मंडरा रहा है।
ये हम नहीं, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहे खबरो में स्थितियां सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये स्थितियां खुद भाजपा के इंटरनल सर्वे में सामने आई हैं। स्थितियां ये हैं कि भाजपा वर्तमान समय में जिन 127 सीटों पर काबिज है, उनमें से 57 सीटों पर हार का खतरा मंडरा रहा है। जिसने पार्टी की चिंता बढ़ गई है।
MP BJP Election Survey: बार-बार इंटरनल सर्वे में लगभग एक जैसी रिपोर्ट
भाजपा की चिंता की एक वजह यह भी बताई जा रही है कि भाजपा से लेकर संघ ने भी एक से ज्यादा बार इंटरनल सर्वे कराया है, जिसमें प्रदेशभर के लगभग 50 से अधिक विधायको के चुनाव हारने के आसार बार-बार सामने आ रहे हैं।
MP BJP Election Survey: 51% मतों के लक्ष्य तक कैसे पहुंचेगी भाजपा?
सूत्र बताते हैं कि भाजपा प्रदेश में करीब 51% मतों के साथ ही इस बार भी 200 पार से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय की है। इसी लिए पार्टी द्वारा भी लगातार कार्यकर्ताओं को ‘अब की बार 200 पार’ का नारा दिया जा रहा है, लेकिन इस बीच पार्टी समेत संघ के भी इंटरनल सर्वे में जो संकट के बादल दिखे हैं, उसने पार्टी को टेंशन में डाल दिया है।
MP BJP Election Survey: सत्ता में वापसी के आंकड़े तक पहुंचना हो रहा मुश्किल
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक किसी भी सर्वे में वापसी के लिए जरूरी आंकड़े तक भाजपा का पहुंचना आसान नहीं दिखा है। यही नहीं जो संभावित जीत के आंकड़े बताए जा रहे हैं उनमें भी 60 से 80 सीटें ही भाजपा के हिस्से में आने की स्थिति दिख रही हैं। यही वजह है कि अब इस संकट की घड़ी में पर्दे के पीछे से संघ पूरी तरह से सक्रिय हो गया है।
MP BJP Election Survey: भाजपा के लिए बड़ी चुनौती वाली सीटे
भोपाल मध्य, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल उत्तर,
ब्यावरा, राजगढ़, खिलचीपुर, सुसनेर, आगर, शाजापुर, कालापीपल, सोनकच्छ, बुरहानपुर, भीकनगांव, बड़वा, महेश्वर, शिवपुर, सबलगढ़, सुमावली, मुरैना, भिंड, लाहर, गोहद, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, सेवड़ा, करेरा, पिछोर, चाचौड़ा, राधौगढ़, चंदेरी, देवरी, बंड़ा, महाराजपुर, राजनगर, छतरपुर, बिजावर, पथरिया, दमोह, गोनेर, चित्रकूट, रेगांव, सतना, सिहावल, कोतमा, पुष्पराजगढ़, बड़वारा, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, शाहपुरा, डिंडोरी, बिछिया, निवास, बैहर, लांजी, वारासिवनी, कटंगी, बरघाट, लखनादौन, गोटेगांव, तेंदूखेड़ा, गाडरवारा, जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, छिंदवाड़ा, परासिया, मुलताई, बैतूल, घोड़ाडोंगरी, उदयपुर, विदिशा, कसरावद, खरगोन, भगवानपुरा, पानसेमल, अलीराजपुर, झाबुआ, पेटलावाद, सरदारपुर, गंधवानी, कुक्षी, मनावर, धर्मपुरी, देपालपुर, इंदौर1, नागदा, तराना, बड़नगर, सैलाना और आलोट।
MP BJP Election Survey: किन मौजूदा सिटों पर भी भाजपा की स्थिति कमजोर?
विजयपुर, जोरा, अंबा, मेहगांव, ग्वालियर, भांडेर, पोहरी, कोलारस, बमोरी, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना, नरयावली, टीकमगढ़, निवाड़ी, जतारा, पृथ्वीपुर, खरगापुर, चंदला, मलहरा, जबेरा, पवई, नागौर, अमरपाटन, रामपुर, बघेलान, देवतालाब, चुरहट, सीधी, सिंगरौली, बमौहरी, अनूपपुर, मुड़वारा, सिहोरा, मंडला, परसवाड़ा, आमला, टिमरनी, सिवनी मालवा, सांची, बासौदा, हाटपिपलिया, मतदाता, पंधाना, नेपानगर, बड़वानी, जोबट, धार, बदनावर, इंदौर 5, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण, रतलाम ग्रामीण, जावरा, सुवासरा, मनासा, नीमच आदि ऐसी सीटें हैं, जहां पर भाजपा की स्थिति काफी कमजोर बताई जा रही है।
ये भी पढ़िये-
Singrauli News: दिग्गी ने सिंगरौली में भाजपा को कोसने में नहीं छोड़ी कोई कसर, जानिए खबर में