Miniratna NCL: मिनीरत्न NCL (एनसीएल) में सोमवार को कंपनी स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन हुआ। ये बैठक मिनीरत्न NCL (एनसीएल) के CMD (सीएमडी) भोला सिंह की अध्यक्षता में सिंगरौली स्थित मिनीरत्न NCL (एनसीएल) मुख्यालय में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मिनीरत्न NCL (एनसीएल) के सीएमडी (CMD) श्री सिंह ने राष्ट्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के आलोक में एनसीएल कर्मियों द्वारा दिये गये अभूतपूर्व योगदान के लिए उनकी सराहना की। साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा सहित कर्मचारी कल्याण के सभी आयामों के प्रति एनसीएल प्रबंधन की प्रतिबद्धता जतायी।
Miniratna NCL: बैठक में क्या हुआ?
मिनीरत्न NCL (एनसीएल) की JCC (जेसीसी) बैठक में उत्पादन, उत्पादकता, सुरक्षा एवं कर्मचारी कल्याण जैसे विषयों पर चर्चा और इससे जुड़े कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की गई। बैठक में श्रमिक संघों के प्रतिनिधियों ने कर्मचारियों से जुड़े मुद्दे बैठक में उठाये। जिन पर चर्चा हुईं और आवश्यक निर्णय भी लिए गए।
Miniratna NCL: बैठक में ये रहे शामिल

इस अवसर पर मिनीरत्न NCL (एनसीएल) के निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/ परियोजना एवम् योजना) जितेन्द्र मलिक बैठक में उपस्थित हुए। श्रमिक संघ के प्रतिनिधि के रूप में सीएमएस से रामेन्द्र कुमार व अजय कुमार, बीएमएस से राकेश कुमार पांडेय व अरुण कुमार दूबे, आरसीएसएस से ओपी मालवीय व बीएस विष्ट और एचएमएस से अशोक कुमार पाण्डेय ने कंपनी स्तरीय संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक में शामिल हुए। साथ ही मुख्यालय के विभागाध्यक्ष भी बैठक में शामिल रहे।
Miniratna NCL: कोल कर्मियों के योगदान को सराहा
Miniratna NCL (मिनीरत्न एनसीएल) के सीएमडी (CMD) श्री सिंह ने कम्पनी की सफलताओं में संविदा कर्मियों के योगदान को अमूल्य बताते हुए उन्होंने उनके कल्याण सुविधाओं के उन्नयन हेतु संबंधितों को निर्देशित किया। बैठक के दौरान सीएमडी एनसीएल ने कंपनी के अभूतपूर्व विकास में ट्रेड यूनियनों की भूमिका की सराहना की। साथ ही उन्होंने सौहार्दपूर्ण औद्योगिक वातावरण को बढ़ावा देने में उनके रचनात्मक कार्यों पर भी प्रकाश डाला।
ये भी पढ़िए-
Raid in Singrauli’s Spa Center: स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, जानिए पूरा मामला